दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला टी20 वर्ल्ड कप पर मंडराए खतरे के बादल, सेना प्रमुख से बोर्ड ने मांगा सुरक्षा का आश्वासन - Womens T20 World Cup 2024 - WOMENS T20 WORLD CUP 2024

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन बांग्लादेश में होने वाला है. लेकिन बांग्लादेश में राजनैतिक उथल-पुथल के चलते बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संदेह है, जिसके चलते बोर्ड ने सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान को पत्र लिखकर सुरक्षा का आश्वासन मांगा है. पढ़िए पूरी खबर...

WOMENS T20 WORLD CUP 2024
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (IANS PHOTOS)

By IANS

Published : Aug 9, 2024, 3:10 PM IST

नई दिल्ली:बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान को पत्र लिखकर महिला टी-20 विश्व कप के आयोजन के लिए सुरक्षा आश्वासन मांगा है, खासकर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के कार्यभार संभालने के बाद. 2024 आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप बांग्लादेश में 3-20 अक्टूबर तक खेला जाना है, जिसके अभ्यास मैच 27 सितंबर से शुरू होंगे.

शेख हसीना के इस्तीफे के बाद मची उथल-पुथल
प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और देश से उनके जाने सहित चल रही उथल-पुथल और राजनीतिक उथल-पुथल के कारण दो महीने से भी कम समय में बांग्लादेश द्वारा टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर संदेह बढ़ गया है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति नजमुल हसन सहित कई बीसीबी निदेशक भी बांग्लादेश छोड़ चुके हैं, क्योंकि उन्हें हसीना की पार्टी अवामी लीग का समर्थन प्राप्त है, लेकिन इसमें यह भी कहा गया है कि बोर्ड के कुछ अन्य निदेशक अभी भी ढाका में हैं और उन्होंने इस बड़े आयोजन की मेजबानी की उम्मीद बनाए रखी है.

BCB ने बोर्ड को लिखा सुरक्षा के लिए पत्र
रिपोर्ट में बीसीबी के अंपायर समिति के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद मिथु के हवाले से कहा गया, 'हम टूर्नामेंट की मेजबानी करने की कोशिश कर रहे हैं. ईमानदारी से कहूं तो देश में हमारे बीच बहुत ज़्यादा लोग मौजूद नहीं हैं और गुरुवार (8 अगस्त) को हमने सेना प्रमुख को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की सुरक्षा के बारे में आश्वासन के लिए एक पत्र भेजा है, क्योंकि हमारे पास सिर्फ़ दो महीने बचे हैं'.

5 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के प्रवक्ता की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि शासी निकाय अपने अगले कदम तय करने से पहले बांग्लादेश में होने वाले घटनाक्रमों पर बारीकी से नज़र रख रहा है, साथ ही कहा कि सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा और सेहत उनकी प्राथमिकता है. लेकिन रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि बांग्लादेश से बाहर स्थानांतरित किए जाने की स्थिति में भारत, यूएई और श्रीलंका टूर्नामेंट की मेजबानी की ज़रूरतों को पूरा करते हैं. इसके साथ ही कहा गया है कि आईसीसी बांग्लादेश में मौजूदा जमीनी स्थिति का आकलन करने के बाद आयोजन के आयोजन पर निर्णय लेने से पहले 10 अगस्त तक इंतज़ार करेगा.

जल्द ही आईसीसी को किया जाएगा सूचित
मिथु ने कहा, 'आईसीसी ने दो दिन पहले हमसे संपर्क किया था और हमने जवाब दिया कि हम जल्द ही उनसे संपर्क करेंगे. आज (अंतरिम) सरकार बनने के बाद भी हमें उन्हें सुरक्षा का आश्वासन देना है, क्योंकि यह सुरक्षा बोर्ड या देश की कानून प्रवर्तन एजेंसी के अलावा किसी और द्वारा नहीं दी जा सकती है और इसलिए हमने आज पत्र भेजा और उनसे (सेना से) लिखित आश्वासन मिलने के बाद हम आईसीसी को सूचित करेंगे'.

कैसा रहेगा महिला टी20 वर्ल्ड कप का कार्यक्रम
2024 महिला टी20 विश्व कप के 18 दिनों में दस टीमें दो स्थानों, ढाका में शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सिलहट में सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 मैच खेलेंगी. 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 10 अभ्यास मैच होंगे, जो सभी ढाका में बीकेएसपी में होंगे. भारत ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के साथ है, जबकि ग्रुप बी में मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड शामिल हैं. ग्रुप ए और ग्रुप बी से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो क्रमशः 17 अक्टूबर को सिलहट और 18 अक्टूबर को ढाका में होगा, तथा फाइनल 20 अक्टूबर को ढाका में होगा.

ये खबर भी पढ़ें :भारतीय हॉकी टीम के 8 खिलाड़ी हैं सरकारी विभागों में अधिकारी, कोई डीएसपी तो कोई पीसीएस अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details