ढाका: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाला है. इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस विश्व कप में बांग्लादेश की टीम नए कोच के साथ मैदान पर उतरने वाली है. ये कोच कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक़ अहमद हैं. मुश्ताक अब बांग्लादेश की टीम के स्पिन गेंदबाजों को स्पिन की बारीकियां सिखाते हुए नजर आएंगे.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को बनाया कोच - Mushtaq Ahmed
टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज और पूर्व कोच को बांग्लादेश का कोच नियुक्त किया है. पढ़िएं पूरी खबर...
Published : Apr 17, 2024, 3:03 PM IST
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से मुश्ताक अहमद को बांग्लादेश की टीम का स्पिन कोच बनाने के बारे में बताया गया. अब वो अगले महीने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ होने वाली टी20 सीरीज़ में टीम के साथ नजर आएंगे. वो ढाका में होने वाले टीम के कैंप में टीम के साथ जुड़ेगे. बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश की टीम के स्पिन कोच श्रीलंका के पूर्व स्पिनर रंगना हेराथ थे. उन्होंने जून 2021 में कोचिंग का पद संभाला था और अपने दो साल के कार्यकाल के बाद अपने वो इस पद से हट गए हैं.
अब मुश्ताक अहमद बांग्लादेश की टीम के प्रमुख कोच चंद्रिका हथुरुसिंघे, सहायक कोच निक पोथास, बल्लेबाज़ी कोच डेविड हेंप और तेज़ गेंदबाज़ी कोच आंद्रे एडम्स के साथ मिलकर काम करते हुए नजर आएंगे. इससे पहले मुश्ताक़ 2008 से 2014 तक इंग्लैंड और 2014 से 2016 तक पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं. उन्हें 2020 से 2022 तक फिर से पाकिस्तान का गेंदबाजी कोच बनाया गया. पाकिस्तान की 1992 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा मुश्ताक़ अहमद थे. वो पाक के लिए 144 वनडे और 52 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.