नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन अक्सर भारतीय क्रिकेट पर अपनी टिप्पणियों के कारण क्रिकेट जगत में आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने बेखौफ बल्लेबाजी की. इसके बाद वॉन ने 'एक्स' पर 'मुझे लगता है कि भारत बाजबॉल खेल रहा है' पोस्ट करके विवाद खड़ा कर दिया.
वॉन ने यह टिप्पणी कानपुर टेस्ट के चौथे दिन भारत को बारिश से प्रभावित मैच में आक्रामक तरीके से खेलते देखने के बाद की. भारत ने पहली पारी में बांग्लादेश को 233 रनों पर ढेर कर दिया और फिर मात्र 34.4 ओवर में तेजी से 285/9 का स्कोर बनाया.
भारतीय टीम ने 50, 100, 150, 200 और 250 तक पहुंचने वाली सबसे तेज टीम बनने के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मौसम के कारण मैच के पहले तीन दिन प्रभावित होने के बाद टीम के लिए आक्रामक रणनीति कारगर साबित हुई.
वॉन की टिप्पणियों के बाद, भारतीय प्रशंसकों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें याद दिलाया कि भारतीय बल्लेबाजों ने पहले भी अपने आक्रामक पक्ष का प्रदर्शन किया है और साथ ही वीरेंद्र सहवाग और ऋषभ पंत का उदाहरण दिया.