दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किस भारतीय बल्लेबाज ने लगाए सबसे ज्यादा चौके-छक्के, देखें लिस्ट - MOST FOURS AND SIXES IN CT

भारत के लिए किस बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाए हैं, आज उनके बारे में बताने वाले हैं.

Champions Trophy 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 22, 2025, 4:29 PM IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास काफी पुराना है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1998 में हुई थी, जबसे हर दो साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाता था. साल 2009 तक हर दो साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होता रहा, लेकिन इसके बाद 4 साल के अंतराल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2013 में और फिर 2017 में किया गया. 2017 के बाद 8 साल बाद 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है.

यह चैंपियंस ट्रॉफी का 10वां संस्करण है, जिसका आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रही है, जिसके चलते वह अपने सारे मैच दुबई में खेलने वाली है. तो आज हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (IANS Photo)

सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • भारत के लिए सबसे ज्यादा चौके शिखर धवन ने लगाए हैं. उन्होंने 2013 और 2017 संस्करण में हिस्सा लिया है, इस दौरान उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 79 छक्के लगाए हैं.
  • पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारत के लिए सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 1998 से 2004 तक 13 मैचों की 11 पारियों में 66 चौके लगाए हैं.
  • चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर विराट कोहली है. उन्होंने 2009 से लेकर 2017 तक 13 मैचों की 12 पारियों में 53 चौके जड़े हैं.
  • भारत के लिए सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में रोहित शर्मा चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 2013 और 2017 में 10 मैचों की 10 पारियों में 51 चौके लगाए हैं.
  • चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 1998 से 2009 तक 16 मैचों की 14 पारियों में 49 चौके लगाए हैं.
  1. शिखर धवन - 79 चौके (मैच- 10)
  2. सौरव गांगुली - 66 चौके (मैच- 13)
  3. विराट कोहली - 53 चौके (मैच-13)
  4. रोहित शर्मा - 51 चौके (मैच-10)
  5. सचिन तेंदुलकर - 49 चौके (मैच- 16)

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने लगाए हैं. उनके बल्ले से कुल 17 छक्के निकले हैं. वह भारत के अलावा विश्व के पहले नंबर के बल्लेबाज बने हुए हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
  • भारतीय ऑलराउंडर चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारत के दूसरे बैटर हैं. उन्होंने 2017 में 5 मैचों की 3 पारियों में कुल 11 छक्के लगाए हैं.
  • चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे, चौथे और पांचवें भारतीय बल्लेबाज क्रमश: शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली है. इन दोनों ने 8-8 छक्के लगाए हैं.
  1. सौरव गांगुली - 17 छक्के (मैच- 13)
  2. हार्दिक पांड्या - 11 छक्के (मैच- 5)
  3. शिखर धवन - 8 छक्के (मैच- 10)
  4. रोहित शर्मा - 8 छक्के (मैच- 10)
  5. विराट कोहली - 8 छक्के (मैच-13)
ये खबर भी पढ़ें :चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, लिस्ट में 3 भारतीय शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details