नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाती है. टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में अपना अपने बेहतरीन खेल के लिए जानी जाती है. भारतीय टीम ने 2-2 बार वनडे और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है, जबकि भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर 1 पर रह चुकी है. टीम इंडिया की गेंदबाजी भी समय-समय पर काफी मजबूत साबित हुई है.
भारत में स्पिन गेंदबाजों ने विरोधियों को अपनी फिरकी पर नचाया है तो वहीं, विदेशी सरजमीं पर तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा है. भारतीय गेंदबाजी के आगे रन बनाना किसी भी बल्लेबाजी क्रम के लिए आसान नहीं रहा है. लेकिन कुछ विदेशी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों के सामने रनों का अंबार लगाया है. तो आज हम आपको भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं.
भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
1- स्टीव स्मिथ : ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ 22 मैचों की 41 पारियों में 10 शतक लगाए हैं.