दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

T20 क्रिकेट में सिर्फ इन 4 बल्लेबाजों ने लगाए दोहरे शतक, दो भारतीय भी लिस्ट में शामिल - DOUBLE CENTURY IN T20 CRICKET

आज हम आपको टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. इनमें दो भारतीय भी मौजूद हैं.

Representative Image
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 23, 2024, 7:49 PM IST

नई दिल्ली: टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक बनाना आसान नहीं है. क्योंकि दोनों टीमों के पास रन बनाने या लक्ष्य का पीछा करने के लिए केवल 120 गेंदें होती हैं. इतने छोटे प्रारूप में व्यक्तिगत रूप से दोहरा शतक बनाना कठिन है. हालांकि, 4 खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की है. टी20 इतिहास में केवल 4 बल्लेबाजों ने दोहरा शतक बनाया है. इस प्रारूप में पहला दोहरा शतक 2008 में बनाया गया था. इसके बाद 2021, 2022 और 2024 में व्यक्तिगत दोहरे शतक बनाए गए हैं.

टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले 4 बल्लेबाज

1 - सागर कुलकर्णी : सिंगापुर के सागर कुलकर्णी टी20 क्रिकेट में 200 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने मरीना क्लब के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी. इस पारी में उन्होंने 56 गेंदों पर 219 रन बनाए. सागर की शानदार बल्लेबाजी की मदद से टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 368 रनों का विशाल स्कोर बनाया था.

2 - रहकीम कॉर्नवाल : वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल ने अमेरिका स्थित अटलांटा ओपन टी20 लीग 2022 में ऐ दोहरा शतक लगाया. उन्होंने अटलांटा फायर टीम के लिए खेला और दोहरा शतक बनाकर सनसनी फैला मचा दी थी. साइड स्क्वायर ड्राइव के खिलाफ मैच में कॉर्नवॉल ने सिर्फ 77 गेंदों में 205 रन बनाए. उनकी पारी में 17 चौके और 22 छक्के शामिल थे. उन्होंने 266.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.

रहकीम कॉर्नवाल (IANS Photo)

3 - सुबोध भारती : दिल्ली के सुबोध भारती टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. सिम्बा के खिलाफ 2021 इंटर क्लब टी20 मैच में दिल्ली टीम के सुबोध 79 गेंदों पर 205 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑलराउंडर के शानदार दोहरे शतक की बदौलत उनकी टीम 20 ओवर में 256/1 रन बनाने में सफल रही थी. जवाब में सिम्बा की टीम 18 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई और उसे हार का सामना करना पड़ गया.

4 - प्रिंस अलापट : त्रिशूर प्रिंस अलापट यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. 35 वर्षीय क्रिकेटर ने इस वर्ष अप्रैल में ऑक्टोपल्स क्रिकेट क्लब और उदभव स्पोर्ट्स क्लब के बीच त्रिशूर जिला 'बी' डिवीजन लीग मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. प्रिंस ने मात्र 73 गेंदों पर 200 रन की तूफानी पारी खेली. इसमें 23 चौके और 15 छक्के शामिल थे. अंततः उनकी टीम 122 रन से जीत गयी. प्रिंस केरल के स्थानीय टी-20 प्रारूप में काफी लोकप्रिय हैं और पेशेवर क्रिकेट खेलने के अलावा, त्रिशूर के देवमाथा पब्लिक स्कूल में क्रिकेट कोच भी हैं.

ये खबर भी पढ़ें :अब ऑस्ट्रेलिया में होगी तबाही! युवा खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया में जगह, अश्विन के संन्यास के बाद आया मेडन कॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details