नई दिल्ली: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगज 3 अक्टूबर से होने वाला है. ये वर्ल्ड कप पहले बांग्लादेश की मेजबानी में होने वाला था, लेकिन बांग्लादेश में हुई राजनैतिक उठक-पटक और हिंसा के चलते टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात में सिफ्ट कर दिया गया है. अब वर्ल्ड कप के यूएई में होने से बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तान निगार सुल्ताना काफी निराश हैं.
निगार सुल्ताना ने जाहिर की अपनी निराशा, टी20 विश्व कप के यूएई सिफ्ट होने पर बोली बड़ी बात - Womens T20 World Cup 2024 - WOMENS T20 WORLD CUP 2024
Nigar Sultana Expresses Disappointment: महिला टी20 विश्व कप बांग्लादेश से यूएई स्थानांतरित हुआ तो, बांग्लादेशी टीम की कप्तान निगार सुल्ताना इस घटना से निराश हैं, हालांकि वो बोर्ड के नए अध्यक्ष के चुनाव से खुश हैं. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Aug 24, 2024, 8:22 PM IST
|Updated : Aug 24, 2024, 9:51 PM IST
निगार सुल्ताना वो वर्ल्ड कप सिफ्ट होने से हुई निराशा
बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, 'मैं काफी आहत हूं. मैं अकेली नहीं हूं, टीम में हर कोई देश के प्रशंसकों के सामने विश्व कप खेलने के लिए उत्सुक था. हमारे परिवार के सदस्य भी इंतजार कर रहे थे. हर कोई तैयारी कर रहा था, हम सभी अलग-अलग तरीके से तैयारी कर रहे थे, ये हमारे लिए गौरव की बात थी. एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे ऐसा लग रहा है जैसे देश के प्रशंसकों के सामने विश्व कप खेलूंगी. हमारे साथ करीबी दोस्त, रिश्तेदार और फैंस भी इसका इंतजार कर रहे थे'.
बांग्लादेश से यूएई सिफ्ट हुआ वर्ल्ड कप
आपको बता दें कि 20 अगस्त को आईसीसी ने घोषणा की थी, कि महिलाओं का शॉर्ट फॉर्मेट विश्व कप बांग्लादेश के बजाय संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा. महिला टी 20 विश्व कप 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक अब यूएई में खेला जाएगा. सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ छात्र आंदोलन और उस आरक्षण की वजह से सरकार गिर गई और अंतरिम सरकार बनी. इन सबकी वजह से आईसीसी बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के बीच विश्व कप के आयोजन को लेकर सहज नहीं थी. इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका शामिल हैं.