नई दिल्ली : भारत के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने गुरुवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश द्वारा घोषित 16 खिलाड़ियों की टीम की कमान पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में होगी.
बांग्लादेश की टीम में एक बदलाव
हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से हराने वाली बांग्लादेश की टीम में केवल एक बदलाव हुआ है. बांग्लादेश ने अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज जैकर अली अनिक को तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम की जगह टीम में शामिल किया है, जो चोट के कारण भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.
अनकैप्ड जैकर अली को मिली जगह
बता दें कि, शोरफुल अभी भी कमर की चोट से उबर रहे हैं, जो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में लगी थी. जबकि अली अनिक को पाकिस्तान ए के खिलाफ बांग्लादेश ए के लिए शतक बनाने के बाद टीम में शामिल किया गया है. 26 वर्षीय इस बल्लेबाज ने टेस्ट स्तर पर कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के लिए 17 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप 2024 में 4 मैच में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया था.