नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही बाबर ने भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली की एक बड़े रिकॉर्ड के मामले में भी बराबरी कर ली है. पाकिस्तानी कप्तान ने ये मुकाम इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में हासिल किया. इस मैच में भले ही पाकिस्तान को 7 विकेट से हार मिली हो लेकिन बाबर ने अपने नाम कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली है.
बाबर ने विराट कोहली की इस लिस्ट में मारी एंट्री
अब बाबर आजम विराट कोहली के साथ 4000 टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए. बाबर ऐसा करने वाले दुनिया भर में विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए. इस मैच से पहले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 3987 रन बनाए थे और 4000 रन पूरे करने से 13 रन दूर थे. 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने चौथे ओवर में क्रिस जॉर्डन की एक फुल डिलीवरी को कवर्स की ओर बाउंड्री लगाई और ये रिकॉर्ड बनाया. टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर कोहली के पीछे हैं और लगातार रन बनाकर इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए दोनों के बीच कड़ी टक्कर होगी.