नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. बाबर ने वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और स्टार भारतीय बैटर विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए सबसे कम इनिंग्स में 11000 टी20 रन पूरे कर लिए हैं.
बाबर आजम ने 11000 टी20 रन किए पूरे
बाबर आजम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. शुक्रवार सुपरस्पोर्ट्स पार्क में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच खेला गया. इस दौरान बाबर ने यह महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाया. बाबर आजम ने अपनी 298वीं टी20 पारी में 11000 रन पूरे किए हैं.
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल ने 314 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 330 और भारत के विराट कोहली 337 में अपने 11000 टी20 रन पूरे कर पाए थे. अब बाबर इन सबको पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 11000 टी 20 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में भारत के विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं.