दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Watch : 4,4,6,6,6... ट्रैविस हेड ने की सैम करन की जमकर धुनाई, युवराज का रिकॉर्ड बाल बाल बचा - Travis Head Against Sam curren - TRAVIS HEAD AGAINST SAM CURREN

Travis Head Against Sam Curran :ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने बुधवार को साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान पावर हिटिंग का शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने महज 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

Travis Head
ट्रेविस हेड (ANI PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 12, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 4:08 PM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ट्रैविस हेडन ने रविवार को साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ फिली टी20 मैच के दौरान एप्लाइड पावर हिटिंग का शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने महज 19 गेंदों में अपना कारनामा पूरा कर लिया. हेड की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 179 रन बना सकी. जवाब में मेजबान इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवर में 151 रन पर आउट हो गई.

सैम करन को हेड वॉश आउट किया
इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान फिलिप साल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हेड ने उनके फैसले को गलत साबित कर दिया. आईपीएल इतिहास के महंगे ऑलराउंडर में से एक सैम करन के एक ओवर में हेड ने कहर बरपाया. हेड ने इस ओवर में 30 रन बटोरे. उन्होंने पहली दो गेंदों पर दो चौके लगाए. इसके बाद उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाए और आखिरी गेंद पर एक और चौका लगाकर हेड ने सैम कुरेन का करियर लगभग बर्बाद कर दिया.

पावरप्ले में ही 86 रन
हेड की 23 गेंदों पर 59 रन की विस्फोटक पारी से ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत मिली और उन्होंने पावरप्ले में 86 रन बना लिए. उनका खेल शक्ति और प्लेसमेंट का मिश्रण था. आउट होने तक उनकी बैटिंग जारी रही. उन्हें साकिब महमूद की गेंद पर जॉर्डन कॉक्सकर ने कैच किया. अपना विकेट गंवाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 86 रन बनाकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया.

टी20 में हेड विस्फोटक बल्लेबाज
टी20 में हेड का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. उन्होंने अब तक 181.36 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1,411 रन बनाए हैं. 2019 में सिर्फ दिग्गज आंद्रे रसेल ने ही उनसे बेहतर प्रदर्शन किया. विशेष रूप से, पावरप्ले में हेड का दबदबा 2024 में बेजोड़ रहा है. उन्होंने अकेले पावरप्ले में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने इस साल टी20I में कुल 1,027 रन बनाए हैं. उनका 60.4 का औसत और 192.3 का अद्भुत स्ट्राइक रेट भी उनके फॉर्म और निरंतरता को मजबूत करता है.

लिविंगस्टोन ने लिए 3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने बिना हेडर के 26 गेंदों पर 41 रन बनाए. जोश इंग्लिश ने 27 गेंदों पर 37 रन बनाए. कैमरून ग्रीन 13 रन जबकि मार्कस स्टोइनिस 10 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने 3 विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद ने 2-2 विकेट लिए. सैम कुरेन और आदिल राशिद को 1-1 सफलता मिली.

151 रन तक ही पहुंची इंग्लैंड
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवर में 151 रन पर सिमट गई. उसके लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों में 37 रन बनाए. फिलिप साल्ट ने 20, सैम कुरेन ने 18, जॉर्डन कॉक्स ने 17 और जेमी ओवरटन ने 15 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सैम एबॉट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जोश हेजलवुड और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए. जेवियर बार्टलेट, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस को भी 1-1 अंक मिला. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 13 सितंबर को कार्डिफ में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : क्रिकेट खिलाड़ियों की जर्सी के नंबर में छुपा होता है गहरा राज, जानिए कैसे तय करता है बीसीसीआई ?
Last Updated : Sep 12, 2024, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details