दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्कॉटलैंड ने क्यों दिया ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को 'कटोरा', असली वजह जान हैरान रह जाएंगे आप - Hilarious T20 Trophy - HILARIOUS T20 TROPHY

Scotland vs Australia Hilarious Trophy: इंग्लैंड दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपने देश से 15 हजार 182 किमी दूर स्कॉटलैंड में थी. उनके वहां होने का कारण टी20 सीरीज थी. उन्होंने उस सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. लेकिन तब ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान को ट्रॉफी की जगह 'कटोरा' दिया गया था.

Australia cricket team
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (AP PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 11, 2024, 2:28 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 3:48 PM IST

नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड में है. लेकिन इंग्लैंड जाने से पहले उन्होंने स्कॉटलैंड का दौरा किया. जहां ऑस्ट्रेलिया 15 हजार 182 किमी दूर तय कर पहुंची है. ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने गई थी. सितंबर में इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सीरीज जीती थी. लेकिन तब उनके कप्तान को कप नहीं बल्कि 'कटोरा' दिया गया था.

जीत के बाद 'बोल्ड' हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
क्रिकेट में भी जीतने वाली टीम या उसके खिलाड़ियों के साथ अजीब घटनाएं होती रही हैं. स्कॉटलैंड में ऑस्ट्रेलियाई टीम को सौंपा गया 'कटोरा' उनमें से एक है. खैर, अगर आप इस 'कटोरे' को एक साधारण बर्तन समझने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप गलत हैं. इस 'कटोरे' का अपना ही महत्व है.

'कटोरा' का महत्व स्कॉटलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद प्रजेंटर द्वारा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श को भेंट किया गया 'कटोरा' स्कॉटिश स्मारिका कहा जाता है. जिसका उपयोग व्हिस्की रखने के लिए किया जाता है. स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय पेय व्हिस्की 'बाउल' में डाला गया और सभी खिलाड़ियों ने एक-एक घूंट लिया. इस स्कॉटिश परंपरा का पालन करते हुए, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 'कटोरे' के साथ एक समूह फोटो भी खिंचवाई. टीमें ट्रॉफियों के साथ बिल्कुल यही करती हैं.

इंग्लैंड में 3 टी20 और 5 वनडे की सीरीज
स्कॉटलैंड में टी20 सीरीज जीतने और ट्रेडिशनल कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई. ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जो 11 सितंबर से 15 सितंबर तक खेली जाएगी. साथ ही दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज 15 सितंबर से शुरू होगी. यह वनडे सीरीज 29 सितंबर तक चलेगी.

ये खबर भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर में इन दिन खेला जाएगा टेस्ट मैच, जानिए कैसा है सुरक्षा का बंदोबस्त
Last Updated : Sep 11, 2024, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details