नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 सीरीज खेली जाएगी. इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. लेकिन, इस बहु-प्रतिक्षित सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियाई स्टार मैथ्यू वेड ने संन्याय का ऐलान कर दिया है.
मैथ्यू वेड ने लिया संन्यास ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 13 साल और 225 मैचों में खेलने के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है. वह अब पाकिस्तान के खिलाफ आगामी दौरे की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे और अगले हफ्ते से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम के साथ रहेंगे.
बिग बैश लीग खेलना जारी रखेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट मैच, 97 वनडे और 92 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके वेड घरेलू क्रिकेट और लीग में खेलना जारी रखेंगे. वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट में तस्मानिया के लिए खेलना जारी रखेंगे और बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 जीत में निभाई अहम भूमिका वेड ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के पहले टी20 विश्व कप में अहम भूमिका निभाई थी. सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों पर 41 रनों की उनकी पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी थी और इसने टीम को जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
पिछले 4-6 महीने से हो रही थी चर्चा वेड ने संन्यास का ऐलान करते हुए क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, 'मैं आधिकारिक तौर पर संन्यास ले रहा हूं. पिछले तीन या चार सालों में मैं जिस भी दौरे या विश्व कप में गया, उसमें इस पर चर्चा होती रही है. पिछले छह महीनों या पिछले विश्व कप के खत्म होने के बाद से जॉर्ज (बेली, मुख्य चयनकर्ता) और रोनी (कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) के साथ मेरी बातचीत वाकई बहुत सहज रही है'.
अब कोच की भूमिका में दिखेंगे वेड बता दें कि, मैथ्यू वेड सर्दियों के दौरान तस्मानियाई युवा और दूसरी एकादश टीमों को कोचिंग दे रहे हैं और यह भूमिका उनके नए कोचिंग कार्यकाल में उनकी मदद कर सकती है. उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ सालों से कोचिंग मेरे लिए एक चुनौती रही है और शुक्र है कि मुझे कुछ बेहतरीन अवसर मिले हैं, जिसके लिए मैं बहुत आभारी और उत्साहित हूं'.