नई दिल्ली : मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन और 2 बार के चैंपियंस ट्रॉफी विजेता ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्रोविजनल 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में 2 खिलाड़ियों को आईसीसी इवेंट के लिए मेडन कॉल-अप मिला है. वहीं, सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क टीम का हिस्सा नहीं हैं.
पैट कमिंस होंगे कप्तान
टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में सौंपी गई है. वहीं, अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया. भारत के खिलाफ कमिंस को लगी गंभीर टखने की चोट के बावजूद उन्हें कप्तान बनाया गया है. हालांकि, उनकी चोट को लेकर अभी तक कोई मेडिकल अपडेट नहीं आया है और इस आईसीसी टूर्नामेंट में उनके खेलना अभी कंन्फर्म नहीं है.
मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी को मौका
मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी को पहली बार ICC इवेंट के लिए टीम में शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने भी टीम में अपनी जगह बनाई है. इस तिकड़ी ने वनडे विश्व कप 2023 जीतने वाली टीम में से डेविड वार्नर, कैमरन ग्रीन और सीन एबॉट को रिप्लेस किया है.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क बाहर
इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में उल्लेखनीय रूप से सभी चौंकाने वाली बात यह है कि टीम से सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को बाहर रखा गया है. यह सलामी बल्लेबाज 2024 में अपने वनडे डेब्यू के बाद से इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है. उन्होंने वनडे में 5 मैचों में 17.40 की औसत से केवल 87 रन बनाए हैं. इसी कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया है.