Virat Kohli Fined: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)पर 26 दिसंबर से शुरू हो गया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं. इस बीच पहले दिन एक अप्रिय घटना भी घटी, जिसकी वजह से आईसीसी को एक्शन भी लेना पड़ा.
दरअसल मैच के दसवें ओवर के दौरान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोन्स्टास से भिड़ गए. जिसके बाद से यह नोकझोंक काफी चर्चा में है. कई पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि कोहली ने जानबूझकर कोन्स्टास को टक्कर मारी और झगड़ा किया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद ICC ने विराट के खिलाफ कार्रवाई की है.
आईसीसी ने कोहली पर लगाया जुर्माना
आईसीसी ने कोहली को जानबूझकर झगड़ा करने का दोषी पाया और आईसीसी की धारा 2.12 के अनुसार उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा आईसीसी ने एक डिमेरिट अंक भी दिया. आईसीसी के इस फैसले के बाद क्रिकेट प्रशंसक जानना चाहते हैं कि 20 फीसद जुर्माने के बाद कोहली को अब एक टेस्ट मैच के लिए कितनी रकम मिलेगी.
जुर्माने के बाद कोहली को कितनी रकम मिलेगी?
विराट कोहली बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची में रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह के साथ ग्रेड A+ की लिस्ट में हैं और इन क्रिकेटरों को आमतौर पर एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये की फीस मिलती है. अब कोहली पर लगे 20% जुर्माने की वजह से उनकी मैच फीस में 3 लाख रुपये की कटौती होगी. इसका मतलब है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के बाद कोहली को 12 लाख रुपये की मैच फीस मिलेगी.