दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में, मेलबर्न टेस्ट के दौरान एक खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी से हुआ बाहर - AUS VS IND 4TH TEST

पिंडलियों में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी से बाहर हो गया.

ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम (AP PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 29, 2024, 3:52 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन समाप्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 82 ओवर में 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं. जिसके साथ ऑस्ट्रेलिया को भारत पर 333 रनों की बढ़त हासिल हो गई है. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

जॉश इंगलिस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉश इंगलिस पिंडलियों में खिंचाव के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए हैं. इंगलिस मेलबर्न टेस्ट में खेल तो नहीं रहे हैं, लेकिन तीसरे दिन सब्स्टीट्यूट फ़ील्डिंग के दौरान उन्हें यह खिंचाव महसूस हुआ. इस वजह से वह सिडनी टेस्ट से बाहर रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया जल्द ही उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है.

इंगलिस का बिग बैश लीग में खेलना भी मुश्किल
इस चोट के कारण अब इंगलिस के इस सीज़न बिग बैश लीग का हिस्सा होने पर भी संदेह है. ऑस्ट्रेलिया चाहेगा की वो आगे होने वाले श्रीलंका टेस्ट दौरे तक फ़िट हो जाएं. श्रीलंका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया एक तैयारी कैंप के लिए यूएई जाएगा. ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा 29 जनवरी से शुरू होगा.

मेलबर्न टेस्ट का चौथा दिन
मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं. नाथन लियोन 41 और स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट हासिल किए. भारतीय टीम की पहली इनिंग 369 रनों पर समाप्त हो गई था. नीतीश कुमार रेड्डी ने 114 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस, नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क ने 3-3 विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में मचाई तबाही, इतिहास रचते हुए 3 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान टेस्ट में टूटे कई रिकॉर्ड, रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने मचाई तबाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details