मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन समाप्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 82 ओवर में 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं. जिसके साथ ऑस्ट्रेलिया को भारत पर 333 रनों की बढ़त हासिल हो गई है. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.
जॉश इंगलिस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉश इंगलिस पिंडलियों में खिंचाव के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए हैं. इंगलिस मेलबर्न टेस्ट में खेल तो नहीं रहे हैं, लेकिन तीसरे दिन सब्स्टीट्यूट फ़ील्डिंग के दौरान उन्हें यह खिंचाव महसूस हुआ. इस वजह से वह सिडनी टेस्ट से बाहर रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया जल्द ही उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है.
इंगलिस का बिग बैश लीग में खेलना भी मुश्किल
इस चोट के कारण अब इंगलिस के इस सीज़न बिग बैश लीग का हिस्सा होने पर भी संदेह है. ऑस्ट्रेलिया चाहेगा की वो आगे होने वाले श्रीलंका टेस्ट दौरे तक फ़िट हो जाएं. श्रीलंका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया एक तैयारी कैंप के लिए यूएई जाएगा. ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा 29 जनवरी से शुरू होगा.