लाहौर: शनिवार, 22 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चैथा मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. जिसमे सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के रिकॉर्ड-तोड़ शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पूरे 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 351 को टोटल स्कोर खड़ा किया, जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा टीम स्कोर का नया रिकॉर्ड बन गया.
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड का 21 साल पूराना रिकॉर्ड को तोड़ा
डकेट चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 150 रन बनाने वाले और सबसे ज्याद व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. जिसकी वजह से इंग्लैंड ने 2004 में द ओवल में यूएसए के खिलाफ न्यूजीलैंड के 347/4 के टोटल स्कोर को पीछे छोड़ दिया.
डकेट 165 रनों की शानदार पारी खेली
इंग्लैंड के रिकॉर्ड स्कोर का मुख्य आधार सलामी बल्लेबाज डकेट रहे, उन्होने 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 143 गेंदों पर 165 रनों की शानदार पारी खेली. डकेट को पूर्व कप्तान जो रूट का बेहतरीन साथ मिला, जिन्होंने 78 गेंदों पर 68 रनों की शानदार वनडे पारी खेली. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी की, जिसने इंग्लैंड को ऐतिहासिक स्कोर तक पहुंचाया.
डकेट ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा
डकेट ने इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में एंडी फ्लावर (145), ग्रीम स्मिथ (141), सचिन तेंदुलकर (141), सौरव गांगुली (141*) और एंडी फ्लावर (145) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया था.