लाहौर : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज यहां गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलिया की टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी
टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने कहा, 'हम गेंदबाजी करेंगे. यह काफी अच्छी सतह लग रही है. जब हम अभ्यास कर रहे थे तो थोड़ी ओस थी. ऊपर से थोड़ी स्विंग मिल रही है, हम इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.
वहीं, टॉस गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, 'हम 50-50 की स्थिति में बल्लेबाजी करते. यह अच्छी पिच लग रही है. हम कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. हम वाकई उत्साहित हैं'.
दोनों टीमों की नजर जीत पर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों टीमें आज इस मैच से अपनी अभियान की शुरुआत कर रही हैं. ऐसे में दोनो टीमों की नजर मैच अपने नाम कर जीत के साथ शुरुआत करने पर होंगी. दोनों टीमों को इस टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों की चोट ने खासा परेशान किया है. ऑस्ट्रेलिया तो अपने नियमित कप्तान पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में यहां खेल रहा है. ऐसे में देखना होगी कि स्मिथ की कमान में टीम कैसा खेलती है.