नई दिल्ली :हाल ही में चीन में आयोजित हुएएशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने चीन को हराकर पांचवी बार खिताब जीता. इसके अलावा पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहा और उसको ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. अब पाकिस्तान के हॉकी फेडरेशन ने अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए इनाम राशि का ऐलान किया है.
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में कांस्य पदक जीतने के बाद पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने पुरुष टीम को उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया है. लेकिन बोर्ड द्वारा घोषित राशि चौंकाने वाली है. टूर्नामेंट में पोडियम पर तीसरा स्थान हासिल करने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को भारतीय मुद्रा में सिर्फ 8300 रुपये मिलेंगे. भारत के लिहाज से इस कीमत में एक अच्छा फ्रीज भी खरीदना मुश्किल होगा.
इसके अलावा पाकिस्तानी रुपये में यह राशि 28000 रुपये हैं. पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने राशि की ऐलान डॉलर में किया है. वह ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम के हर खिलाड़ी को 100 डॉलर का इनाम देगा. PHF के अध्यक्ष मीर तारिक बुगती ने टीम को दिए जाने वाले नकद पुरस्कार का खुलासा किया है.
वहीं, भारतीय हॉकी फेडरेशन ने भी गोल्ड मेडल जीतने के बाद टीम के खिलाड़ियों के लिए बंपर राशि का ऐलान किया था. भारत ने गोल्ड मेडल टीम का हिस्सा हर खिलाड़ी को 3 लाख रुपये नकद पुरस्कार और कोच को 1.5 लाख रुपये पुरस्कार का ऐलान किया था.