नई दिल्ली :एशियाई हॉकी चैंपियन ट्रॉफी में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. आज बुधवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने मलेशिया को 8-1 से हरा दिया. इसके साथ ही भारत का टेबल टैली में टॉप पर कब्जा बरकरार है.राजकुमार पाल ने इस मैच में शानदार हैट्रिक बनाई जबकि अरिजीत सिंह हुंदल ने दो गोल करके भारत को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी मैच में मलेशिया को 8-1 से हराने में मदद की.
राजकुमार ने पहले तीन क्वार्टर में एक-एक गोल किया जबकि हुंदल ने पहले और तीसरे क्वार्टर में गोल किया. जुगराज सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से भी गोल किया जबकि उत्तम सिंह ने क्वार्टर 3 में भारत का आठवां और अंतिम गोल किया. यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार तीसरी जीत थी.