कोलकाता:टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इतिहास रचते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया है. अर्शदीप सिंह ने भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की है.
अर्शदीप सिंह बने टी20 में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
इस मैच में पहले विकेट के साथ उन्होंने युजवेंद्र चहल (96) के सबसे ज्यादा टी20 विकेट अंतरराष्ट्रीय विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दूसरा विकेट लेने के साथ ही अर्शदीप ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया और भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 गेंदबाज बन गए.