नई दिल्ली : भारतीय उधोगपति आनंद महिंद्रा ने सरफराज खान के पिता से किया गया अपना वादा पूरा कर दिया है. क्रिकेटर सरफराज खान के भारतीय टीम में डेब्यू करने पर पिता के आंसू और उनकी मेहनत से प्रेरित होकर आनंद महिंद्रा ने सरफराज के पिता को थार गिफ्ट करने की घोषणा की थी. जिसको अब उन्होंने पूरा कर दिया है जिसमें पिता नौशाद खान के साथ खुद सरफराज खान भी मौजूद थे.
सरफराज खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए महिंद्रा ओटो को थेंक्यू कहा. जिसमें वह खुद गाड़ी पर खड़े हैं और थार कार के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. हाल ही में इंग्लैंड सीरीज में सरफराज खान ने टेस्ट में डेब्यू किया था. उनके डेब्यू कैप मिलने पर पिता नौशाद खान बेहद भावुक हो गए थे और उन्होंने कैप को चूमा था इसके साथ ही सरफराज खान का भी भारत के लिए खेलने का सपना पूरा हुआ था.