दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर के लिए अमित पंघाल की भारतीय टीम में वापसी - Amit Panghal - AMIT PANGHAL

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने बैंकॉक में आयोजित होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के भारतीय टीम का ऐलान किया है. भारतीय टीम में स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल की वापसी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

Amit Panghal
Amit Panghal

By PTI

Published : Apr 13, 2024, 11:54 AM IST

नई दिल्ली : विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल की 25 मई से 2 जून तक बैंकॉक में होने वाले आखिरी ओलंपिक क्वालीफायर के भारतीय टीम में वापसी हुई है. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने पिछले क्वालीफायर में भाग लेने वाली भारतीय टीम में 6 बदलाव किए हैं.

भारतीय मुक्केबाजों ने पिछले ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिसमें सभी मुक्केबाज कोटा स्थान हासिल करने में विफल रहे थे. इसके बाद हाई परफार्मेंस निदेशक बर्नार्ड डन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

विदेशी कोच दिमित्री दिमित्रुक, सी.ए. कुट्टप्पा और धर्मेंद्र यादव की देखरेख में किए गए नवीनतम मूल्यांकन में 2023 विश्व चैंपियनशिप के सिल्वर मेडल विजेता दीपक भोरिया (51 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) के साथ ही अनुभवी शिव थापा (63.5 किग्रा) और मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन लक्ष्य चाहर (80 किग्रा) टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं.

पंघाल ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों और 2024 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में गोल्ड मेडल जीता था. वह हालांकि मूल्यांकन में बार-बार भोरिया से पीछे रहे, इसलिए एशिया गेम्स और पहले विश्व ओलंपिक क्वालीफायर में जगह नहीं बना पाए थे.

भारत ने 2024 ओलंपिक के लिए अब तक 4 कोटा स्थान हासिल कर लिए हैं, जिसमें निकहत जरीन (50 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा), परवीन हुड्डा (57 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने पिछले साल एशियाई खेलों में पेरिस का टिकट कटाया था. बता दें कि, टोक्यो ओलंपिक में भारत के 9 मुक्केबाजों ने भाग लिया था.

भारतीय टीम :

पुरुष: अमित पंघाल (51 किग्रा), सचिन सिवाच जूनियर (57 किग्रा), अविनाश जामवाल (63.5 किग्रा), निशांत देव (71 किग्रा), अभिमन्यु लौरा (80 किग्रा), संजीत (92 किग्रा), नरेंद्र बेरवाल (92 किग्रा)

महिला: अंकुशिता बोरो (60 किग्रा), अरुंधति चौधरी (66 किग्रा)

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details