नई दिल्ली : विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल की 25 मई से 2 जून तक बैंकॉक में होने वाले आखिरी ओलंपिक क्वालीफायर के भारतीय टीम में वापसी हुई है. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने पिछले क्वालीफायर में भाग लेने वाली भारतीय टीम में 6 बदलाव किए हैं.
भारतीय मुक्केबाजों ने पिछले ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिसमें सभी मुक्केबाज कोटा स्थान हासिल करने में विफल रहे थे. इसके बाद हाई परफार्मेंस निदेशक बर्नार्ड डन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
विदेशी कोच दिमित्री दिमित्रुक, सी.ए. कुट्टप्पा और धर्मेंद्र यादव की देखरेख में किए गए नवीनतम मूल्यांकन में 2023 विश्व चैंपियनशिप के सिल्वर मेडल विजेता दीपक भोरिया (51 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) के साथ ही अनुभवी शिव थापा (63.5 किग्रा) और मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन लक्ष्य चाहर (80 किग्रा) टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं.
पंघाल ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों और 2024 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में गोल्ड मेडल जीता था. वह हालांकि मूल्यांकन में बार-बार भोरिया से पीछे रहे, इसलिए एशिया गेम्स और पहले विश्व ओलंपिक क्वालीफायर में जगह नहीं बना पाए थे.