उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

योगासन में उत्तराखंड को मिला पदक, अजय और हर्षित ने जीता सिल्वर मेडल - 38TH NATIONAL GAMES

38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के अजय और हर्षित ने योगासन में रजत पदक जीता.

38TH NATIONAL GAMES
योगासन में उत्तराखंड को मिला पदक (PHOTO- DIPR UTTARAKHAND)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2025, 10:34 PM IST

देहरादून/अल्मोड़ाःउत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड एक और पदक हासिल कर कुल पदकों की संख्या 16 हो गई है. अल्मोड़ा हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे योगासन मुकाबले में टीम उत्तराखंड के अजय वर्मा और हर्षित ने आर्टिस्टिक पेयर पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में रजत (सिल्वर) पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया है.

हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे योगासन मुकाबले में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया. जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रभाकर सिंह और प्रकाश कुमार साहू की टीम ने स्वर्ण (गोल्ड) पदक जीता. जबकि कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक कमल और अभिषेक टीम हरियाणा ने जीता. इसी श्रृंखला में आर्टिस्टिक पेपर महिला वर्ग का सेमी फाइनल राउंड समाप्त हुआ और शीर्ष आठ टीम अब फाइनल खेलेंगी. जिसमें महाराष्ट्र, हरियाणा एवं राजस्थान शीर्ष पर हैं.

वहीं, हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय और मिनी स्टेडियम में आयोजित पुरुष वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता के लीग मैच में असम ने उत्तराखंड ने 1-0 हराया. हालांकि, असम और उत्तराखंड के बीच मुकाबला कांटे का रहा. मैच के पहले हाफ में असम ने एक गोल किया. जहां उत्तराखंड के खिलाड़ी आखिरी समय तक संघर्ष करते रहे लेकिन गोल नहीं कर पाए. नेशनल गेम में उत्तराखंड का यह दूसरा मैच था. पहला मैच मिजोरम के साथ ड्रॉ रहा.

राष्ट्रीय खेलों में शनिवार को हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में पुरुष फुटबॉल टीम के 2 मुकाबले खेले गए. दोनों ही मुकाबला रोमांचक रहे. पहला मैच सर्विसेज और मणिपुर के बीच रोमांचक रहा. पहले हाफ में मणिपुर ने 2 गोल किए. वहीं सर्विसेस का खाता तक नहीं खुल पाया था. लेकिन सेकंड हाफ में सर्विसेस ने 3 गोल कर मैच को अपने नाम किया. वहीं दूसरा मैच दिल्ली और केरल के बीच खेला गया. जहां दिल्ली ने पहले हाफ में एक गोल किया. जबकि केरल का खाता तक नहीं खुल पाया.

ये भी पढ़ेंः38वें नेशनल गेम्स खत्म हुआ वुशु इवेंट, उत्तराखंड ने जीते 12 मेडल, विजेता टीम से खास बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details