अमृतसर (पंजाब) :पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम रविवार को अमृतसर पहुंच गई. अमृतसर एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद टीम सीधे श्री दरबार साहिब माथा टेकने पहुंची. खिलाड़ियों ने नीली पगड़ी पहनकर श्री दरबार साहिब में माथा टेका. यहां उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की. इसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने नेशनल स्टेडियम जाकर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी.
ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ जोरदार स्वागत
गौरतलब है कि पंजाब के शेर आज अमृतसर में भारी बारिश के बीच अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उनके शुभचिंतकों, परिजनों के साथ-साथ मंत्रियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत किया. भारतीय खिलाड़ियों के इंतजार में प्रशंसक सुबह से ही एयरपोर्ट के बाहर जमा हो गए थे. इसके अलावा मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और हरभजन सिंह ईटीओ भी टीम का स्वागत करने पहुंचे. इस मौके पर शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने हॉकी टीम का स्वागत किया. खिलाड़ियों को सिरोपा भेंट किया गया और श्री हरमंदिर साहिब की प्रतिमा भी भेंट की गई.