हैदराबाद:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का जब ऐलान हुआ तो, मोहम्मद सिराज को टीम में जगह नहीं दी गई. सिराज ने 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा ओवर डाले थे. इसके बाद भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर कर दिया गया.
मोहम्मद सिराज के चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, मोहम्मद सिराज पुरानी गेंद के साथ मिडिल ऑवर्स में उतने कारगर साबित नहीं होते हैं. इसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं मिल पाई. टीम में नहीं चुने जाने पर सिराज काफी निराश हुए होंगे.
अब मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया में कमबैक के इरादे से अभ्यास शुरू कर दिया है. सिराज कड़ी मेहनत कर रहे हैं और नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिराज गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सिराज अब रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. वह हैदराबाद की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएंगे. हैदराबाद की टीम विदर्भ के साथ 30 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से खेलती हुई नजर आएंगे. इस मैच में सिराज के पास मौका होगा कि वो बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को शानदार प्रदर्शन कर जवाब दे सकें.
मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए 37 टेस्ट मैचों की 67 पारियों में 100 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा उनके नाम 44 वनडे मैचों में 71 विकेट और 16 टी20 मैचों में 14 विकेट दर्ज हैं. सिराज अब अपने इस अनुभव को रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टीम इंडिया का स्क्वाड रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
ये खबर भी पढ़ें :भारत-इंग्लैंड के बीच आज होगा मैच, पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़ों के साथ जानें संभावित प्लेइंग-11