नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी को बड़ी सजा मिली है. फारूकी को आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है, जिसके तहत उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इस बार में आईसीसी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर जानकारी दी है.
यह उल्लंघन खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के अंतर्गत आता है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित है. इसके अलावा फजल हक के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है, जिसके लिए यह 24 महीने की अवधि में पहला अपराध था.
यह घटना जिम्बाब्वे की पारी के पांचवें ओवर में हुई, जब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने क्रेग एर्विन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू अपील ठुकराए जाने पर असहमति जताई. फारूकी ने मैच में डीआरएस उपलब्ध नहीं होने पर समीक्षा का अनुरोध किया.