उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

उत्तराखंड में एक्रो पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ, पहले ही दिन हुआ हादसा, घायल हुआ पायलट - ACRO PARAGLIDING CHAMPIONSHIP

75 प्रतिभागियों के साथ ही 12 देशों के 29 पायलेट्स ले रहे हिस्सा, 30 विदेशी पायलट भी शामिल

ACRO PARAGLIDING CHAMPIONSHIP
उत्तराखंड में एक्रो पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 6 hours ago

टिहरी गढ़वाल:टिहरी में आज एक्रो वर्ल्ड कप एवं एसआईवी पैराग्लाईडिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न राज्यों के 75 प्रतिभागियों के साथ ही 12 देशों के 29 पायलेट्स ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में भारत के 100 से अधिक खिलाड़ी पहुंचे हैं. प्रतियोगिता का उद्घाटन सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी ओर टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एल पी जोशी ने किया.

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून एवं जिला प्रशासन टिहरी के संयुक्त तत्वाधान में तथा पैराग्लाईडिंग मंत्रा के तकनीकी सहयोग से चार दिवसीय प्रतियोगिता 22 दिसम्बर 2024 तक आयोजित की जायेगी. चार दिवसीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का टेक ऑफ प्वांइट प्रतापनगर एवं नई टिहरी के कुठ्ठा तथा लेंडिंग प्वांइट कोटी कॉलोनी है.

उत्तराखंड में एक्रो पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ (ETV BHARAT)

एक्रो वर्ल्ड कप एवं एसआईवी पैराग्लाईडिंग प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न राज्यों यथा हिमाचल प्रदेश, नॉर्थ इस्ट, महाराष्ट्र एवं उत्तराखण्ड के 75 प्रतिभागी तथा विभिन्न देशों यथा टर्की, फांस, ईरान, रसिया, स्पेन, स्वीटजरलैंड आदि देशों के 29 पायलेट प्रतिभागिता कर रहें हैं. उन्होंने बताया टिहरी को एरो स्पोटर्स का हब बनाने के लिए पर्यटन विभाग युवाओं को विगत वर्ष से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है.वर्तमान तक 210 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है.

चैंपियनशिप के पहले ही दिन ही हो गया हादसा: टिहरी में लगातार साहसिक पर्यटन के साथ साथ इस क्षेत्र में खेलों की प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. इसी कड़ी में आज से एक्रो पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप शुरू हुई. जिसमें 180 से अधिक पायलट्स भाग ले रहे हैं. खास बात ये है की इसमें 30 विदेशी पायलट भी शामिल हो रहे हैं. चैंपियनशिप के पहले ही दिन यहां एक हादसा भी हो गया.

लैंडिंग के दौरान घायल हुआ पायलट (ETV BHARAT)

पैराग्लाइडिंग कम्पटीशन के दौरान एक एक्रो पायलट हार्दिक कुमार, निवासी- करनाल हरियाणा, संतुलन बिगड़ने से टेक ऑफ प्वॉइंट (प्रतापनगर) पर ही गिरने से चोटिल हो गया. मौके पर मौजूद SDRF जवानों ने घायल एक्रो पायलट को स्ट्रेचर से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया. जिसके बाद एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें एम्स ऋषिकेश भेजा गया है.

पढे़ं-टिहरी झील में सैलानी ले सकेंगे क्रूज बोट का मजा, रात में ठहरने के साथ ही मिलेगी ये आधुनिक सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details