दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने यूएई को 55 गेंद रहते 7 विकेट से दी पटखनी, अभिषेक शर्मा की 20 गेंदों में ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी

INDIA A vs UAE A : इमर्जिंग एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने यूएई को करारी मात दी है. पढें पूरी खबर...

INDIAN Cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम जीत के बाद जश्न मनाते हुए (ANI PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : 9 hours ago

नई दिल्ली :इमर्जिंग एशिया कप टीम 2024 के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने यूएई को करारी मात दे दी है. भारत ने अभिषेक शर्मा के तेज तर्रार अर्धशतक की बदौलत यूएई को 55 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत का इस टूर्नामेंट में अजेय क्रम जारी है.

भारतीय गेंदबाजी के सामने ढेर हुए यूएई के खिलाड़ी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की फुल स्ट्रेंथ टीम भारत ए के सामने कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकी. यूएई की टीम रसिख सलाम और यूएई के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत 107 रन पर ढेर हो गई. यूएई की तरफ से राहुल चौपरा ने शानदार पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान बासिल हमीद 22 रन ही बना पाए. इन दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन के छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज इनसे ज्यादा रन नहीं बना पाया.

भारत का ताबड़तोड़ आगाज
यूएई के 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम अपने ही तेज तर्रार अंदाज में उतरी और 5 ओवर में 62 रन ठोक डाले. हालांकि, भारत को पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा झटका लग गया था. जब प्रभसिमरन सिंह 8 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

अभिषेक शर्मा का 20 गेंदों में अर्धशतक
प्रभसिमरन के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को 10 ओवर में ही जीत की नींव रख दी. अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. इस बीच भारतीय कप्तान 18 गेंदों में 21 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद भारत ने 11वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया को आसान जीत दिला दी.

भारत का गेंदबाजी प्रदर्शन
भारत के गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो 8 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की. इनमें से राहुल चाहर ही अपने कोटे के चारों ओवर फेंक पाए. हालांकि, उनको एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ और उन्होंने 38 रन लुटाए. रसिख सलाम ने एक ही ओवर में 3 विकेट झटक कर मैच की काया पलट दी. हालांकि, वह हैट्रिक से चूक गए. इसके अलावा रमनदीप सिंह 2, अभिषेक शर्मा, राहुल कंबोज, वैभव अरोड़ा और नेहाल वढेरा ने एक-एक विकेट लिया.

भारतीय टीम ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को पटखनी दी थी. इसके साथ ही भारत ने अपने पहले दोनों मुकाबले जीत लिए हैं.

यह भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पीसीबी के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा भारत, आने से पहले ही खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details