नई दिल्ली :इमर्जिंग एशिया कप टीम 2024 के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने यूएई को करारी मात दे दी है. भारत ने अभिषेक शर्मा के तेज तर्रार अर्धशतक की बदौलत यूएई को 55 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत का इस टूर्नामेंट में अजेय क्रम जारी है.
भारतीय गेंदबाजी के सामने ढेर हुए यूएई के खिलाड़ी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की फुल स्ट्रेंथ टीम भारत ए के सामने कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकी. यूएई की टीम रसिख सलाम और यूएई के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत 107 रन पर ढेर हो गई. यूएई की तरफ से राहुल चौपरा ने शानदार पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान बासिल हमीद 22 रन ही बना पाए. इन दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन के छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज इनसे ज्यादा रन नहीं बना पाया.
भारत का ताबड़तोड़ आगाज
यूएई के 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम अपने ही तेज तर्रार अंदाज में उतरी और 5 ओवर में 62 रन ठोक डाले. हालांकि, भारत को पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा झटका लग गया था. जब प्रभसिमरन सिंह 8 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए.