मुंबई :अभिषेक शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इतिहास रच दिया है. भारत के बाएं हाथ के इस तूफानी बल्लेबाज ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टी20 मैच में शतक लगाकर नया कीर्तिमान अपने नाम किया है. इस मैच में अभिषेक शतक लगाकर भारत के लिए सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया है.
अभिषेक बने भारत के दूसरे सबसे तेज टी20 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरा, जहां अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत करने के लिए आए. उन्होंने शुरुआत से ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 17 बॉल में 3 चौके और 5 छक्कों के साथ अपने 50 रन पूरे किए. इसके साथ ही वो भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए, उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 12 बॉल में अर्धशतक लगाया था.
अभिषेक ने सबसे तेज दूसरा टी20 शतक भारत के लिए लगाया अभिषेक यहीं नहीं रुके और वह भारत के लिए सबसे तेज अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. वह रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज है. इसके साथ ही अभिषेक ने संजू सैमसन को भी पीछे छोड़ दिया. अभिषेक ने 37 बॉल में 5 चौके और 10 छक्कों की मदद से 100 रन पूरे किए.
भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में महज 35 गेंदों में शतक जड़ा था. इससे बाद संजू सैमसन ने 40 गेंदों में शतक जड़कर भारत के लिए दूसरा सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था. अब अभिषेक ने 37 बॉल में शतक लगाकर संजू को पीछे छोड़ यह उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
अभिषेक ने इस मैच में 135 रनों की पारी खेली. इस दौरान 7 चौके और 13 छक्के लगाए. भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए हैं.