नई दिल्ली : भारत के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पिता और कोच राजकुमार शर्मा ने बेटे के लिए अपनी खुशी व्यक्त की, जिन्होंने पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रनों के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. राजकुमार ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने बेटे की इस पारी को टेलीविजन पर देखा, जबकि बल्लेबाज की मां और बहन रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थीं.
अभिषेक शर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक
वानखेड़े स्टेडियम में अभिषेक ने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए, जो पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है, जो 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल के 126* रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ता है. 24 वर्षीय अभिषेक की 135 रन की पारी इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है, जो 2013 में आरोन फिंच के 156 रन के रिकॉर्ड से पीछे है.
पिता ने प्रशंसकों का जताया आभार
पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी राजकुमार ने 'आईएएनएस' से कहा, 'मेरी बेटी और पत्नी अभिषेक की बल्लेबाजी देखने के लिए वहां (मुंबई में) मौजूद थीं. मैंने इसे टीवी पर देखा. यह हमारे लिए वाकई गर्व का पल था. मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता, उनका सपोर्ट करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया'.