नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट को सबसे धीमे फॉर्मेट में से एक माना जाता है. इस फॉर्मेट में खेल थोड़ा स्लो चलता है, इसके साथ ही बल्लेबाजों के पास अपना समय लेकर आराम से खेलते हुए बड़ी और लंबी साझेदारी बनाने का मौका होता है. ऐसी ही कुछ साझेदारियां टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हुई है, जो टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी और लंबी साझेदारियों में से एक हैं, आज हम आपको उसी के बारे में बताने वाले हैं.
ये हैं टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी और लंबी पार्टनरशिप , लिस्ट में एशियाई खिलाड़ियों का दबदबा - highest partnership in test cricket - HIGHEST PARTNERSHIP IN TEST CRICKET
Biggest Partnerships In test cricket : टेस्ट क्रिकेट में आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड्स बनते हैं और टूट जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं जो आज तक नहीं टूटा और उसके टूटने की उम्मीद न के बराबर है. हम आपको टेस्ट क्रिकेट बहतरीन साझेदारियों के बारे में बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर..
टेस्ट क्रिकेट (Getty Images)
Published : Sep 15, 2024, 1:58 PM IST
|Updated : Sep 16, 2024, 10:19 AM IST
टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी 5 साझेदारियां
- कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने : टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के नाम दर्ज है. इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2006 में कोलंबों में खेले गए टेस्ट मैच में 624 रनों रिकॉर्ड साझेदारी की थी, जो विश्व क्रिकेट की सबसे लंबी साझेदारी बनी हुई है. ये साझेदारी तीसरे विकेट के लिए हुई थी. इस पार्टनरशिप में जयवर्धने ने 374 और संगकारा ने 287 का योगदान दिया था. इस मैच में श्रीलंका को पारी और 153 रनों से विशाल जीत मिली थी.
- सनथ जयसूर्या और रोहन महानामा :टेस्ट क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या और रोहन महानामा के नाम है. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए भारत के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में 1997 में 576 रनों की साझेदारी की थी. इस दौरान जयसूर्या ने 340 और 225 रनों का योगदान दिया था. इस मैच में श्रीलंका ने 952 रनों का रिकॉर्ड टोटल खड़ा किया था.
- मार्टिन क्रो और एंड्रयू जोन्स : न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्टिन क्रो और एंड्रयू जोन्स के नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी तीसरी साझेदारी दर्ज है. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए श्रीलंका के खिलाफ 1991 में वेलिंग्टन टेस्ट में 467 रनों की पार्टनरशिप की थी. इसमें मार्टिन के 299 और जोन्स के 186 रन शामिल थी. ये मैच ड्रॉ रहा था.
- डॉन ब्रेडमैन और बिल पोंसफोर्ड : टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी चौथी साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर डॉन ब्रेडमैन और बिल पोंसफोर्ड के बीच हुई है. ये साझेदारी उनके बीच दूसरे विकेट के लिए हुई थी. इन दोनों ने 451 रनों की पार्टनरशिप की थी, जो इंग्लैंड के खिलाफ 1934 में द ओवल में आई थी. इस साझेदारी में बिल पोंसफोर्ड ने 266 और डॉन ब्रेडमैन ने 244 रनों का योगदान दिया था.
- जावेद मियांदाद और मुदस्सर नजर : पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद और मुदस्सर नजर टेस्ट क्रिकेट में सबसे पड़ी पार्टनर्शिप करने वाली तीसरी जोड़ी हैं. इन्होंने 1983 में भारत के खिलाफ हैदराबाद में 451 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया था. इस दौरान जावेद ने 280 और मुदस्सर ने 231 रनों का योगदान दिया था.
Last Updated : Sep 16, 2024, 10:19 AM IST