नई दिल्ली: बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच की पहली ही बॉल पर कुछ ऐसी अजीबो-गरीब घटना घटी जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल अफ्रीकाई तेज गेंदबाज कगीसो रबाड़ा की गेंद पर 10 रन बन गए. ऐसा क्रिकेट इतिहास में बहुत कम देखने के लिए मिलता है.
बांग्लादेश-अफ्रीका मैच में 1 गेंद पर बने 10 रन
दरअसल मैच में बांग्लादेश की टीम जब बल्लेबाजी करने के लिए आई. तब उनकी ओर से शदमन इस्लाम और महमूदुल हसन जॉय पारी की शुरुआत करने के लिए आए, जबकि दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहला ओवर डालने का जिम्मा कगीसो रबाडा को मिला. उन्होंने पहली गेंद डॉट डाली, जिस पर अफ्रीकाई खिलाड़ी सेनुरन मुथुसामी पिच के ऊपर भागते हुए दिखाई दिए. ऐसे में बांग्लादेश को पेनल्टी के तौर पर 5 रन दे दिए गए.