दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन-आउट होने वाले खिलाड़ी, इंजमाम-उल-हक नहीं यह भारतीय सबसे ऊपर - MOST RUN OUTS IN CRICKET

International Cricket के इतिहास में सबसे ज्यादा बार रन-आउट होने वाले टॉप-10 खिलाड़ी जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

most run outs in International Cricket History
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन आउट (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 10, 2024, 4:53 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेट के खेल में कोई बल्लेबाज कई तरीकों से आउट हो सकता है. लेकिन, इन सभी में किसी भी बल्लेबाज को सबसे ज्यादा दुख देता है 'रन आउट' होना. क्योंकि इसमें कई बार नॉन स्ट्राइकर पर खड़े अपने साथी के गलत कॉल के कारण किसी बल्लेबाज को पवैलियन लौटना पड़ता है. इस खबर में हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

इस लिस्ट में भारत और पाकिस्तान के सर्वाधिक 3-3 खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के 2-2 खिलाड़ी इस सूची का हिस्सा हैं. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक इस लिस्ट में शीर्ष पर नहीं बल्कि 5वें नंबर पर काबिज हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन-आउट होने वाले खिलाड़ी :-

1. राहुल द्रविड़ (भारत)
राहुल द्रविड़ के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक आश्चर्यजनक रिकॉर्ड है- और वह है सबसे ज़्यादा बार रन-आउट होने का रिकॉर्ड. भारत के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ सभी फॉर्मेट में कुल 53 बार रन-आउट हुए. एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) में, उन्होंने 40 बार रन-आउट का सामना किया. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में वह 13 बार रन-आउट हुए.

राहुल द्रविड़ (AFP Photo)

2. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
श्रीलंका के क्रिकेट आइकन, दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने अकेले वनडे मैचों में 39 बार रन-आउट आउट का रिकॉर्ड बनाया. उल्लेखनीय रूप से, महेला टेस्ट में 7 बार और T20I में 5 बार रन-आउट हुए, कुल मिलाकर वह 51 बार रन-आउट आउट हुए, जो उन्हें इस अनोखे क्रिकेट आंकड़े में राहुल द्रविड़ के बाद दूसरे स्थान पर रखता है.

महेला जयवर्धने (AFP Photo)

3. मार्वन अटापट्टू (श्रीलंका)
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज मार्वन अटापट्टू के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे सबसे ज़्यादा बार रन आउट होने का रिकॉर्ड है, उन्होंने कुल 48 बार रन आउट का सामना किया है. अटापट्टू को वनडे में 41 बार और टेस्ट मैचों में 7 बार रन आउट होने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना का सामना करना पड़ा.

4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने 47 बार रन आउट होकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे सबसे ज़्यादा रन आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है. गौरतलब है कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज वनडे में 31, टेस्ट मैचों में 15 और टी20 में 1 बार रन आउट हुआ, जिससे पता चलता है कि कैसे उनका आक्रामक रवैया कभी-कभी प्रतिद्वंद्वियों के तेज क्षेत्ररक्षण कौशल से टकराता था.

रिकी पोंटिंग (AFP Photo)

5. इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के लिए एक क्रिकेट आइकन के रूप में, इंजमाम-उल-हक ने एक विशिष्ट रिकॉर्ड बनाया है. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन आउट होने के मामले में 5वें स्थान पर हैं. उन्होंने वनडे में 40 और टेस्ट में 6 बार रन आउट का सामना किया. इस तरह वह अपने करियर में कुल 46 बार रन आउट होकर पवेलियन लौटे.

इंजमाम-उल-हक (AFP Photo)

6. वसीम अकरम (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. अकरम कुल 45 रन आउट हुए, जिसमें वनडे में 38 और टेस्ट मैचों में 7 रन आउट शामिल हैं.

7. मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान)
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ रन आउट के मामले में सातवें स्थान पर हैं. यूसुफ अपने क्रिकेट करियर के दौरान कुल 44 बार रन आउट होकर पवेलियन लौटे, जिनमें वनडे में 38 और टेस्ट मैचों में 6 रन आउट शामिल हैं.

8. सचिन तेंदुलकर (भारत)
क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में सबसे ज्यादा लिखे जाने वाला महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम इस अवांछित रिकॉर्ड की लिस्ट में भी शामिल है. सचिन अपने करियर के दौरान कुल 43 बार रन आउट हुए. वह इस लिस्ट में आठवें स्थान पर काबिज हैं. तेंदुलकर वनडे में 34 और टेस्ट मैचों में 9 रन आउट हुए.

सचिन तेंदुलकर (AFP Photo)

9. एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलन बॉर्डर का नाम भी इस लिस्ट में नौवें स्थान पर दर्ज है. बॉर्डर, अपने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान कुल 40 बार रन आउट. जिसमें वनडे में 28 बार और टेस्ट मैचों में 12 बार रन आउट होना शामिल है.

10. मोहम्मद अजहरुद्दीन(भारत)
भारत के पूर्व कप्तान दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस लिस्ट में 10वें स्थान हासिल किया है. अजहरुद्दीन अपने क्रिकेट करियर में कुल 39 बार रन आउट हुए, जिसमें वनडे में 32 और टेस्ट में 7 रन आउट शामिल हैं.

मोहम्मद अजहरुद्दीन (AFP Photo)

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details