दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

Weekly Rashifal : इस सप्ताह इन राशियों को मिलेगी अच्छी अपॉर्चुनिटी, होगा धन का लाभ - Weekly rashifal - WEEKLY RASHIFAL

Weekly Rashifal : साप्ताहिक राशिफल में जानिए यह सप्ताह किन राशियों के लिए शुभ है, कैसी है ग्रहों की चाल, कैसा रहेगा यह सप्ताह, क्या कहते हैं आपके सितारे... Horoscope , Rashifal , weekly Horoscope .

aaj ka rashifal 24th March Rashifal Astrological Prediction horoscope
राशिफल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 23, 2024, 3:57 PM IST

हैदराबाद: मेष Aries इस सप्ताह आपको परिवार का सहयोग मिलेगा. आप परिवार वालों के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बनाएंगे. गृहस्थ जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. अविवाहित लोगों के रिश्ते की बात चल सकती है. प्रेम जीवन जी रहे लोग एक दूसरे को समय देने में सफल रहेंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. साझेदारी में व्यवसाय कर रहे जातकों को सावधानी बरतनी होगी. नौकरी कर रहे जातक नौकरी में तरक्की पाएंगे. विद्यार्थी इधर-उधर ध्यान भटकने के कारण पढ़ाई में मन नहीं लगा पाएंगे. सेहत आपकी पहले से बेहतर रहेगी. कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अच्छे से सोच समझ ले. भाई, बहनों का सहयोग मिलेगा. हायर एजुकेशन के लिए समय बढ़िया है. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. आपके ऊपर परिवार की अधिक जिम्मेदारियां आ सकती हैं, जिन्हें आप पूरी ईमानदारी से निभाएंगे. नई नौकरी का भी ऑफर आएगा, जिसमें आय अधिक होगी.

वृषभ

Taurus यह सप्ताह विद्यार्थी जातकों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपके कुछ मित्र आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगे. हायर एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. प्रेम-प्यार में पड़े लोग अपने प्रेमी से अपने दिल का हाल कहेंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. बिजनेस कर रहे जातकों को नए अवसर मिलेंगे. नौकरी कर रहे जातकों को सीनियर साथियों का सहयोग मिलेगा. तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. सभी लोग मिलकर किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां सभी लोगों से मेल-मिलाप होगा. जो लोग घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें अपने परिवार की याद सताएगी. किसी दूर के रिश्तेदार के द्वारा शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आप अपने मित्र की सहायता पैसों के द्वारा करेंगे. इस सप्ताह आपको कोई अच्छी अपॉर्चुनिटी मिलेगी, जिससे आपको धन लाभ होगा.

मिथुन

Gemini वैवाहिक लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे‌. आप अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए कोई नया प्लान बनाएंगे. प्रेम संबंधों में भी मधुरता बनी रहेगी. कुंवारे लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आएगा. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. आप अपने मित्रों के साथ अपने सुख-दुख बांटते हुए नजर आएंगे. शाम का समय आपका घर मेहमानों से भरा रहेगा. आर्थिक स्थिति आपकी अच्छी रहेगी. जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं, उन्हें अच्छी डील मिलेगी. बिजनेस कर रहे जातक बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए यात्रा पर भी जाएंगे. नौकरी कर रहे छात्रों को अपनी नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. सेहत में धीरे-धीरे सुधार होगा. हायर एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. छात्र खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिसमें उन्हें जीत हासिल होगी. सरकारी क्षेत्रों से भी आपको धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.

कर्क

Cancer आप इस सप्ताह अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं, जहां आप दोनों एक दूसरे से अपने मन की सारी बातें कहेंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. परिवार वाले सभी एक साथ मिलजुल कर कार्य करते हुए नजर आएंगे. आप परिवार वालों के साथ समय व्यतीत करेंगे और यह सीखेंगे की धन को कैसे बचा कर रखा जाता है. आप अपने बिजी दिन में से कुछ समय अपने बच्चों के साथ व्यतीत करेंगे. राजनीति में सफलता प्राप्त होगी. नेताओं से मिलने के अवसर मिलेंगे. विद्यार्थी कॉम्‍पटिशन की तैयारी के लिए खूब मेहनत करते हुए नजर आएंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. आप अपने लिए कुछ खरीदारी करेंगे. नौकरी कर रहे लोगों को अपनी नौकरी में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. बिजनेस कर रहे लोगों को बिजनेस में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी.

सिंह

Leo यह सप्‍ताह औसत नजर आ रहा है, आप अपने कर्मों से अपने लिए इसे बेहतर भी बना सकते हैं. बिना ज्यादा सोच विचार के बस मेहनत करें और परिवार में किसी भी सदस्य के साथ बहस को टालें. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में तनाव महसूस करेंगे. आपके जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है और उनसे आपके संबंधों में तनाव भी बढ़ सकता है. आप और आपके प्रिय पात्र के लिए यह सप्ताह किसी सौगात से कम नहीं होगा. आपका प्यार खूब आगे बढ़ेगा. आप एक-दूसरे से रोमांस करते हुए नजर आएंगे. साथ में कहीं घूमने भी जा सकते हैं. आप अपने प्रेमी पर विश्वास रखेंगे और आपका रिश्ता बेहद खूबसूरती के साथ आगे बढ़ेगा.

कन्या

Virgo इस सप्ताह विद्यार्थी जातकों को अपनी पढ़ाई में खूब मन लगाना होगा, तभी आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. परिवार का सहयोग मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. मित्रों के द्वारा आय के अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी कर रहे जातकों को नई नौकरी का ऑफर आएगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन की भी संभावना बन रही है. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन कुछ खर्चे बने रहेंगे. मित्र आज आपसे फोन पर काफी देर तक बातचीत करेंगे. भाई-बहन का सहयोग मिलेगा. मन की शांति के लिए कुछ समय धार्मिक कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे. राजनीति में सफलता प्राप्त होगी. नेताओं से मिलने के अवसर मिलेंगे. सेहत में पहले से सुधार होगा. दिनचर्या में सुबह की सैर, योग व ध्यान को शामिल करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.

तुला

Libra यह सप्ताह आपके लिए खास रहेगा. आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के प्रयास कर रहे थे, उसमें कामयाबी मिलेगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. गृहस्थ जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. आप अपने जीवनसाथी को लेकर किसी रोमांटिक डिनर पर जाएंगे. प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह कुछ खास नहीं रहेगा. छात्र खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे. आपको अचानक से कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो आप को ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे. नए वाहन का भी सुख प्राप्त होगा. आज आपका रुका हुआ, धन आपको प्राप्त होगा, जिससे आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे. अगर आपने किसी से धन उधार लिया हुआ है, तो वह भी आप वापस करेंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. मन की शांति के लिए आपको समय धार्मिक कार्यक्रमों में भी व्यतीत करेंगे. वरिष्ठ सदस्यों का पैर छूकर आशीर्वाद ले.

वृश्चिक

Scorpio यह सप्ताह विद्यार्थी जातकों के लिए अच्छा रहेगा. आपकी मेहनत सफल होगी. विदेशों से भी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. प्रेम संबंध में जो तनाव चल रहे थे, वे समाप्त होंगे. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में तालमेल बनाए रखेंगे. जीवनसाथी के साथ परिवार की भलाई के लिए कार्य करेंगे. परिवार की आपके ऊपर और अधिक जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, जिन्हें आप अवश्य पूरा करेंगे. भाई-बहनों की उच्च शिक्षा के लिए आप अपने परिचितों से बातचीत करेंगे. नौकरी कर रहे जातकों को अपनी नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. बिजनेस कर रहे जातक बिजनेस से संबंधित यात्रा पर भी जाएंगे, जो यात्रा उनके लिए लाभदायक रहेंगी. घर में पूजा, पाठ का आयोजन होगा. सभी लोगों का आना जाना लगा रहेगा. जो लोग घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें अपने परिवार की याद सताएगी.

धनु

Sagittarius इस सप्ताह शादीशुदा लोग अपने जीवन को अच्छा बनाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. अपने जीवनसाथी के साथ किसी रोमांटिक डिनर पर भी जाएंगे, जहां प्यार भरी बातें करते हुए नजर आएंगे. प्रेम संबंधों में कमजोरी देखने को मिलेगी. सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. पैतृक संपत्ति से धन लाभ के योग बन रहे हैं. नए वाहन का सुख प्राप्त होगा. संतान को नौकरी मिलने से माता-पिता खुश नजर आएंगे. छात्र खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे. हायर एजुकेशन के लिए समय अनुकूल है. सेहत में धीरे-धीरे सुधार होगा. बिजनेस कर रहे जातक बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करते हुए नजर आएंगे. नौकरी कर रहे जातकों को अपनी पुरानी नौकरी में ही टिके रहना बेहतर होगा, यहीं आपको अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. आप अपने बच्चों को लेकर शॉपिंग मॉल व पिकनिक पर जाएंगे.

मकर

Capricorn इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. आप सभी लोगों की मदद करने के लिए आगे बढ़ेंगे. नौकरी कर रहे जातकों को नई नौकरी का ऑफर आएगा. जिसमें आय अधिक होगी. बिजनेस कर रहे जातक बिजनेस में रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करेंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. लव लाइफ आपके बेहतर रहेगी. जीवनसाथी के साथ आप कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं, जिससे आपकी आय में बढ़ोतरी होगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. हायर एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. जो लोग समाज की भलाई के लिए कार्य करते हैं, उन्हें मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. आप अपने घर की मरम्मत पर भी काफी धन खर्च करेंगे. कुंवारे लोगों के रिश्ते की बात चल सकती है. बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार मिलने के संकेत हैं.

कुंभ

Aquarius यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए मिलाजुला रहेगा. अपने प्रेमी को समय ने देने के कारण तनाव देखने को मिलेगा. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में तनाव महसूस करेंगे. आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी. पैतृक संपत्ति से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. आप अपने जीवनसाथी को कोई नया कार्य शुरू करा सकते हैं, जिससे आय में बढ़ोतरी होगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. हायर एजुकेशन कर रहे छात्रों को मनपसंद विषय पढ़ने का मौका मिलेगा. घर में पूजा-पाठ का आयोजन होगा. बिजनस कर रहे जातक बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कुछ लोगों को शामिल करेंगे. नौकरी कर रहे जातक नौकरी में दिए गए कार्यों को पूरा करेंगे. उच्च अधिकारी के द्वारा तरक्की के अवसर मिलेंगे. बदलते मौसम के कारण सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. माता-पिता से आप अपने मन की बात को साझा करेंगे.

मीन

Pisces इस सप्ताह आपको परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने का मौका मिलेगा. जहां सभी लोग काफी खुश नजर आएंगे. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे. हायर एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. नौकरी कर रहे छात्रों को नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. व्यवसाय कर रहे जातकों को कोई नई डील फाइनल होगी. वरिष्ठ सदस्यों का पैर छूकर आशीर्वाद ले तो आपके सभी कार्य पूरे होंगे. भाई के विवाह में आ रही अड़चनें समाप्त होगी. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. सभी लोगों का आना जाना लगा रहेगा. आपको व्यापार से संबंधित यात्रा पर भी जाने के योग बन रहे हैं. सुख में भी वृद्धि होगी. सेहत पहले से बेहतर रहेगी. Weekly rashifal , weekly Horoscope .

ये भी पढ़ें-

Varshik Rashifal :नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल

Surya Grahan :शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details