दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

Weekly rashifal 11 February : इस सप्ताह 7 राशियों को मिलेगी नौकरी और लव लाइफ में सफलता - सप्ताहिक राशिफल

Weekly rashifal : मेष राशि- इस सप्ताह आपका भाग्य मजबूत रहेगा, आर्थिक स्थिति में सुधार नजर आएगा. वृषभ राशि- इस सप्ताह अविवाहितों के लिए अच्छा रिश्ता आएगा. आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव रहेगा, आपके खर्चे काफी रहेंगे. पढ़ें इस सप्ताह का पूरा सप्ताहिक राशिफल... Rashifal 11 february . 10 february 2024 panchang . 11 february 2024 rashifal . 11 feb 2024 rashifal . 11th february 2024 .

Weekly rashifal 11 February Rashifal 11 february . 10 february 2024 panchang . 11 february 2024 rashifal . Weekly rashifal
सप्ताहिक राशिफल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2024, 12:38 AM IST

हैदराबाद: मेष Aries मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह उनके लिए अच्छा रहने वाला है. आपको अपने जीवनसाथी के साथ उनके कार्यों में मदद करनी होगी. आपको अपने व्यापार पर भी ध्यान देने की जरूरत है. प्रेम संबंधों में प्यार देखने को मिलेगा. इस सप्ताह आर्थिक मामलों की वजह से ज्यादा चिंता आपके लिए सिरदर्द का कारण बन सकती है. आपका भाग्य मजबूत रहेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होता हुआ नजर आएगा. पार्टनरशिप के बिजनेस से जुड़े लोगों को अपने पार्टनर पर ध्यान देने की आवश्यकता है. नौकरी कर रहे जातक नई नौकरी के बारे में विचार करेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. हायर एजुकेशन में अच्छी सफलता मिल सकती है. मनपसंद विषयों को पढ़ने का मौका मिलेगा. सेल्फ कॉन्फिडेंस काफी ऊंचा रहेगा. सेहत में कुछ खास सुधार नहीं होगा. प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे.

वृषभ

Taurus वृषभ राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य से अच्छा रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग इस सप्ताह अपने प्रेमी से अपने मन की बात को कहेंगे. शादीशुदा लोगों के जीवन में प्यार देखने को मिलेगा. जो लोग अविवाहित हैं, इस सप्ताह उनके लिए अच्छा रिश्ता आएगा, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. हायर एजुकेशन के लिए समय बढ़िया है. नौकरी कर रहे जातकों को अपने जूनियर साथियों के साथ वाद-विवाद करने से बचना है. बिजनेस कर रहे जातक बिजनेस को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. सेहत में धीरे-धीरे सुधार होता हुआ नजर आएगा. आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. इस सप्ताह आपके खर्चे काफी रहेंगे, जिनसे आप थोड़ा-सा परेशान लिखेंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार वालों के साथ धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बनाएंगे, वहां भी आपके काफी अधिक खर्चे होंगे.

मिथुन

Gemini मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका अच्छा रहने वाला है. इस सप्ताह आपको नाकारात्मकता से दूर रहने की कोशिश करनी होगी. यदि आप किसी नए रिश्ते में एंट्री लेना चाहते हैं, तो आपको बहुत सोच समझकर निर्णय लेना होगा. शादीशुदा लोग दांपत्य जीवन में खुश नजर आएंगे. छात्रों की बात करें तो यह सप्ताह बढ़िया रहेगा. आप अपनी पढ़ाई को नियम के अनुसार करें, तो आपको परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. हायर एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. नौकरी कर रहे जातक नौकरी में तरक्की देखकर काफी खुश नजर आएंगे. बिजनेस कर रहे जातकों को अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए नए-नए तरीकों को अपनाना होगा. सेहत में पहले से सुधार होगा. आपके खर्चे अधिक होंगे. कहीं घूमने-फिरने, खाने-पीने आदि पर खर्चा होगा. निवेश के लिए समय बढ़िया है.

कर्क

Cancer कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह का काफी बढ़िया रहने वाला है. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थजीवन में खुश नजर आएंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. छात्र कॉम्‍पटिशन की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें उनकी मेहनत के द्वारा सफलता प्राप्त होगी. बदलते मौसम के कारण सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.नौकरी कर रहे जातक अपने दिए गए कार्यों को पूरा करके तरक्की प्राप्त करेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधारों होगा. नए वाहन को खरीदने पर भी धन खर्च कर सकते हैं. मकान की साज-सज्जा पर भी अधिक खर्च करना पड़ सकता है. कुंवारे लोगों के रिश्ते की बात चल सकती है. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. माता जी के द्वारा धन लाभ होने की संभावना है, मामा, नाना, नानी के द्वारा धन लाभ होगा.

सिंह

Leo सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका बहुत अच्छा रहेगा. दोस्तों के साथ अच्छे संबंध बनेंगे. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. जो युवा कॉम्‍पटिशन की तैयारी कर रहे हैं, उसमें उन्हें कामयाबी मिलेगी. सेहत में धीरे-धीरे सुधार होगा. अपनी दिनचर्या में योग व ध्यान को शामिल करें तो बेहतर रहेगा. इस सप्ताह आपके खर्चे भी अधिक होंगे. आप अपने लिए परिवार की आवश्यकताओं के लिए कुछ खरीदारी करेंगे. नए वाहन भी खरीद सकते हैं. सरकारी क्षेत्रों से कोई बड़ा लाभ मिल सकता है. इस सप्ताह आपको किसी झगड़े या कानूनी कार्य में दखलअंदाजी करने से बचना होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. नौकरी कर रहे जातकों को कार्यों को समय पर पूरा करना होगा. व्यवसाय में भी आपको लाभ प्राप्त होगा.

कन्या

Virgo कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ काफी खुश नजर आएंगे. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में किसी यात्रा पर जाने का आनंद लेते हुए नजर आएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. विद्यार्थी कॉम्‍पटिशन की तैयारी के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देंगे. सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श करेंगे तो आपके लिए बेहतर है. नौकरी कर रहे जातकों को अपने कार्यक्षमता को दिखाने का मौका मिलेगा. बिजनेस कर रहे जातक बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए नई-नई तकनीकों को अपनाएंगे. आर्थिक स्थिति भी आपकी मजबूत बनी रहेगी. निवेश करने के लिए समय कुछ खास नहीं है. इस सप्ताह आपको किसी भी तरह की लेनदेन को बहुत ही सावधानी से करना होगा.

तुला

Libra तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. परिवार का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के साथ आप प्यार भरे पल व्यतीत करेंगे. वरिष्ठ सदस्य के द्वारा धन लाभ मिलने के संकेत हैं. सेहत में पहले से बेहतर होगी. शिक्षा के क्षेत्र में आप खूब मन लगाकर कार्य करते हुए नजर आएंगे. हायर एजुकेशन के लिए समय बढ़िया है. आपको अपना मनपसंद विषय पढ़ने का मौका मिलेगा. बिजनेस कर रहे जातक बिजनेस को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. नौकरी कर रहे जातकों को अपनी नौकरी में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, लेकिन किसी से लेन-देन बहुत ही सोच समझ कर करें तो बेहतर रहेगा. आपका रुका हुआ धन प्राप्त होगा. नए वाहन का सुख प्राप्त होगा. बेवजह के खर्चे अधिक होंगे.

वृश्चिक

Scorpio वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका बहुत अच्छा रहने वाला है. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थजीवन में संतुष्ट नजर आएंगे और अपने परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने की भी योजना बनाएंगे. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. आप अपने लव पार्टनर को अपने परिवार वालों से भी मिलवाएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. सेहत में कुछ खास बदलाव नजर नहीं आएगा. आर्थिक तौर पर सप्ताह आपका बढ़िया रहेगा. आपको नए-नए इन्वेस्टमेंट करने का मौका मिलेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति और मजबूत बनेगी. नौकरी कर रहे जातक नौकरी में तरक्की पाकर खुश नजर आएंगे. बिजनेस कर रहे जातक बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करते हुए नजर आएंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. वरिष्ठ सदस्य आपके बिजनस में कुछ धन खर्च करेंगे. घर में पूजा-पाठ का आयोजन होगा.

धनु

Sagittarius धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका मिलाजुला रहने वाला है. परिवार का सहयोग मिलेगा. आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे और अपने मन में चल रही समस्याओं को शेयर करेंगे, जिससे आप दोनों के बीच में प्यार देखने को मिलेगा. आर्थिक स्थिति आपकी अच्छी रहेगी. इस सप्ताह कोई महत्वपूर्ण कार्य करेंगे, जिसके लिए आपको अपने मित्रों से धन की सहायता लेनी पड़ेगी. शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र खूब मन लगाकर पढ़ाई करेंगे. हायर एजुकेशन के लिए समय बढ़िया है. सेहत आपकी अच्छी रहेगी. दिनचर्या में आप कुछ बदलाव करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. नौकरी कर रहे जातक ऑफिस के कार्य से यात्रा पर जाएंगे, जो यात्रा उनके लिए लाभदायक रहेगी. बिजनेस कर रहे जातक बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए मित्रों से सहायता लेंगे.

मकर

Capricorn मकर राशि वाले जातकों के प्रेम संबंधों की बात करें तो यह सप्ताह आपका अच्छा रहने वाला है. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. आप अपने प्रिय पात्र के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे, जहां एक-दूसरे को और अधिक जानने का मौका मिलेगा. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में किसी दोस्त के आगमन से प्रसन्न रहेंगे और उसके साथ कहीं घूमने-फिरने पर जाने की योजना बनाएंगे. परिवार वालों को समय ना देने के कारण सभी लोग आपसे नाराज दिखेंगे.

कुंभ

Aquarius कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. परिवार का सहयोग मिलेगा. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर अनबन देखने को मिलेगी. पैतृक संपत्ति से धन लाभ के योग हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. इस सप्ताह आप अपने मनोरंजन पर अधिक धन खर्च करेंगे. नए वाहन का भी सुख प्राप्त होगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. नौकरी कर रहे जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में सभी कार्यों को समय पर पूरा करना होगा. जो लोग विदेशों से आयात निर्यात का कार्य करते हैं, उन्हें शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. जो युवा कॉम्‍पटिशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होगी. इस सप्ताह आपकी सेहत बढ़िया रहेगी. संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा.

मीन

Pisces मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका बेहतर रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातकों को नौकरी में तरक्की देखने को मिलेगी. बिजनेस कर रहे जातक अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. हायर एजुकेशन के लिए समय बढ़िया है‌. परिवार का सहयोग मिलेगा. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. जीवनसाथी के साथ आप किसी रोमांटिक डिनर पर जाएंगे, जहां प्यार भरी बातें करते हुए नजर आएंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. आय के काफी सारे अवसर प्राप्त होंगे. घर में किसी नए मेहमान का आगमन होगा, जिससे परिवार में खुशियां भरा माहौल होगा. सेहत में आपके पहले से सुधार होगा. आप जो मकान व प्लॉट को खरीदने की योजना बना रहे थे, उसमें कामयाबी मिलेगी. यह सप्ताह आपके खर्च भी अधिक कराएगा, लेकिन आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, तो आप खुलकर खर्च करेंगे.

Rashifal 11 february . aaj ka rashifal . 11th february rashifal . 11 february ko kya hai . february 11 , 11 february 2024 panchang . 11 February rashifal .

ये भी पढ़ें-

Varshik Rashifal :नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल

Surya Grahan :शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details