मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

इस हफ्ते ढेरों राशियों की छप्परफाड़ पूरी होगी मुराद, कुंभ पर शनि तो 3 राशियों पर बुध-शुक्र मेहरबान - WEEKLY HOROSCOPE 27 May - WEEKLY HOROSCOPE 27 MAY

मई महीने के आखिरी सप्ताह में जानिए आपके ग्रहों की चाल कैसी रहेगी. आपकी राशिफर क्या कहती है. किस राशि के जातकों को फायदा होने वाला है, तो किस राशि के जातकों पर साढ़े साती चल रही है. तो कुछ राशि वालों को अगले एक हफ्ते तक संभल कर चलने की जरूरती है. पढ़िए अगले 1 सप्ताह का राशिफल.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 10:25 PM IST

Updated : May 27, 2024, 4:48 PM IST

Weekly Horoscope 27 may-2 june मई का महीना खत्म होने में बस अब गिने-चुने दिन ही बचे हैं. या यूं कहें कि लगभग एक सप्ताह का ही वक्त बचा है. ऐसे में ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानते हैं कि आने वाले सप्ताह में किस राशि के जातक के लिए कैसा समय रहेगा. 27 मई से एक सप्ताह तक किस राशि के जातकों को धन लाभ के योग बन रहे हैं. किस राशि में साढ़े साती चल रही है. कुम्भ राशि वालों पर शनिदेव की कृपा बरसेगी. साथ ही कई राशि के जातकों के लिए अच्छे समय की शुरुआत होने की भी संभावना है, तो कुछ राशि के जातकों को संभल कर रहना होगा.

मेष राशि

मेष राशि वाले जितने भी जातक हैं. 27 मई से इस सप्ताह में इस राशि के जो जातक हैं. उनके लिए पूर्ण सफलता के योग बनेंगे. जो उनके मन में योजना या महत्वाकांक्षाएं चल रही हैं. उसमें अवश्य सफल होंगे और समय में काफी सुधार होगा.

मेष राशि (ETV Bharat Graphics)

वृष राशि

वृष राशि वाले जो जातक हैं, ऐसे जातकों के लिए सामाजिक मान सम्मान मिलेगा. रोजगार में कोई दिक्कत नहीं होगी. धन आने के योग बनेंगे. कोई विघ्न बाधाएं नहीं आएंगी.

वृषभ राशि (ETV Bharat Graphics)

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले जो जातक हैं. वो इस सप्ताह में थोड़ा संभल कर चलें, क्योंकि व्यय अधिक होगा, जो आप सोचेंगे उसमें आप अनावश्यक आलोचना के भागी बनेंगे. पैसा भी खर्च होगा और आगे के रास्ते में भी अवरोध आने की संभावना है.

मिथुन राशि (ETV Bharat Graphics)

कर्क राशि

कर्क राशि वाले जो जातक हैं उनके लिए ये सप्ताह बेहतर गुजरेगा. मान, सम्मान, पद, प्रतिष्ठा, नौकरी, व्यवसाय में उन्नती होगी. विरोधी परास्त हो जाएंगे. आप किसी से अच्छे काम के लिए समझौता करेंगे.

कर्क राशि (ETV Bharat Graphics)

सिंह राशि

जो सिंह राशि वाले जातक हैं, उनका पैसा खर्च होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, अचानक स्वास्थ्य में गिरावट होगी. आपको लोग किसी लेनदेन के विषय में परेशान कर सकते हैं, इससे काफी दिक्कत होने की संभावना बनेगी.

सिंह राशि (ETV Bharat Graphics)

कन्या राशि

कन्या राशि वाले जो जातक हैं इस सप्ताह में उनका शुभ ग्रह सूर्य और बुध इतनी तेजी से कार्य करेंगे की उनके हर काम बनेंगे. उत्तराधिकारियों की प्राप्ति होगी. घर परिवार में मान सम्मान बनेगा और आमदनी होने की संभावना है. अचानक पैसा मिलने के भी योग बनेंगे.

कन्या राशि (ETV Bharat Graphics)

तुला राशि

तुला राशि वाले जो भी जातक हैं. उनका बृहस्पति अष्टम भाव में होकर कई प्रकार की कठिनाइयां पैदा करेगा. कोई ना कोई उनके काम में रोड़ा डालेगा. मानसिक विकार पैदा होगा. मानसिक शारीरिक रूप से थकान के साथ-साथ चिड़चिड़ा पन रहेगा.

तुला राशि (ETV Bharat Graphics)

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले जो भी जातक हैं उनके लिए भूमि भवन वाहन और सुख सुविधाओं की वृद्धि होगी. मांगलिक कार्यों के अवसर आएंगे और राजकीय एवं न्यायालय संबंधी कार्यों में प्रगति होने की संभावना और विजयश्री मिलेगी.

धनु राशि

धनु राशि वाले जो भी जातक हैं, इस सप्ताह में ऐसे जातक की सुंदर दृष्टि रहेगी. अच्छी वस्तुओं की प्राप्ति होगी. आकर्षक वस्तुओं को अवश्य खरीदेंगे. घर एवं वाहन खरीदने का योग बनेगा, शरीर स्वस्थ रहेगा.

धनु राशि (ETV Bharat Graphics)

मकर राशि

मकर राशि वाले जो जातक हैं. ऐसे जातकों के लिए थोड़ा सावधानी रखने की आवश्यकता है. अचानक कहीं गिरने से चोट लगने की संभावना है. कहीं पर जाएं तो अपनी वाणी को संयम में रखें. अनावश्यक किसी से लड़ाई होने की संभावना बनेगी.

मकर राशि (ETV Bharat Graphics)

यहां पढ़े...

ग्रहों की चाल बदलने से इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, धनवर्षा के बन रहे योग

साल के दूसरे चंद्र ग्रहण को लेकर रहना होगा सावधान, जानें सूतक काल और इससे जुड़ी ये जरूरी बात, नही तो हो सकती है परेशानी

कुंभ राशि

कुम्भ राशि वाले जो जातक हैं उनका बहुत ही उत्तम समय रहेगा. राजकीय एवं न्यायालय से संबंधित कार्यों में विजय श्री प्राप्त होगी. लोग उनका मान सम्मान करेंगे. उन पर जो साढ़ेसाती है, वो भी शनि प्रसन्न होंगे और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए शनि उनका कल्याण करेंगे.

कुंभ राशि (ETV Bharat Graphics)

मीन राशि
मीन राशि (ETV Bharat Graphics)

मीन राशि के जो जातक हैं, उनका भी बहुत सुखमय समय रहेगा. ऐसे व्यक्ति किसी समस्या को पैदा नहीं कर पाएंगे. दूसरे का सहयोग करेंगे, दूसरों का उपकार भी करेंगे और मान सम्मान को प्राप्त होंगे और इन्हें भी धन मान सम्मान मिलने की संभावना बनेगी.

Last Updated : May 27, 2024, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details