Weekly Horoscope 27 may-2 june मई का महीना खत्म होने में बस अब गिने-चुने दिन ही बचे हैं. या यूं कहें कि लगभग एक सप्ताह का ही वक्त बचा है. ऐसे में ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानते हैं कि आने वाले सप्ताह में किस राशि के जातक के लिए कैसा समय रहेगा. 27 मई से एक सप्ताह तक किस राशि के जातकों को धन लाभ के योग बन रहे हैं. किस राशि में साढ़े साती चल रही है. कुम्भ राशि वालों पर शनिदेव की कृपा बरसेगी. साथ ही कई राशि के जातकों के लिए अच्छे समय की शुरुआत होने की भी संभावना है, तो कुछ राशि के जातकों को संभल कर रहना होगा.
मेष राशि
मेष राशि वाले जितने भी जातक हैं. 27 मई से इस सप्ताह में इस राशि के जो जातक हैं. उनके लिए पूर्ण सफलता के योग बनेंगे. जो उनके मन में योजना या महत्वाकांक्षाएं चल रही हैं. उसमें अवश्य सफल होंगे और समय में काफी सुधार होगा.
वृष राशि
वृष राशि वाले जो जातक हैं, ऐसे जातकों के लिए सामाजिक मान सम्मान मिलेगा. रोजगार में कोई दिक्कत नहीं होगी. धन आने के योग बनेंगे. कोई विघ्न बाधाएं नहीं आएंगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जो जातक हैं. वो इस सप्ताह में थोड़ा संभल कर चलें, क्योंकि व्यय अधिक होगा, जो आप सोचेंगे उसमें आप अनावश्यक आलोचना के भागी बनेंगे. पैसा भी खर्च होगा और आगे के रास्ते में भी अवरोध आने की संभावना है.
कर्क राशि
कर्क राशि वाले जो जातक हैं उनके लिए ये सप्ताह बेहतर गुजरेगा. मान, सम्मान, पद, प्रतिष्ठा, नौकरी, व्यवसाय में उन्नती होगी. विरोधी परास्त हो जाएंगे. आप किसी से अच्छे काम के लिए समझौता करेंगे.
सिंह राशि
जो सिंह राशि वाले जातक हैं, उनका पैसा खर्च होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, अचानक स्वास्थ्य में गिरावट होगी. आपको लोग किसी लेनदेन के विषय में परेशान कर सकते हैं, इससे काफी दिक्कत होने की संभावना बनेगी.
कन्या राशि
कन्या राशि वाले जो जातक हैं इस सप्ताह में उनका शुभ ग्रह सूर्य और बुध इतनी तेजी से कार्य करेंगे की उनके हर काम बनेंगे. उत्तराधिकारियों की प्राप्ति होगी. घर परिवार में मान सम्मान बनेगा और आमदनी होने की संभावना है. अचानक पैसा मिलने के भी योग बनेंगे.
तुला राशि
तुला राशि वाले जो भी जातक हैं. उनका बृहस्पति अष्टम भाव में होकर कई प्रकार की कठिनाइयां पैदा करेगा. कोई ना कोई उनके काम में रोड़ा डालेगा. मानसिक विकार पैदा होगा. मानसिक शारीरिक रूप से थकान के साथ-साथ चिड़चिड़ा पन रहेगा.