मेष- मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं तो समय ठीक नहीं है. सेहत की बात करें तो इस समय आप खांसी, जुकाम इत्यादि के कारण परेशान हो सकते हैं. इस सप्ताह के प्रारंभ में आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि इस सप्ताह के बाद में आपकी समस्याएं हल हो सकती हैं. प्रेम संबंधों की बात करें तो किसी वहम के कारण रिश्ते में खटास जा सकती है. वैवाहिक संबंधों में भी जीवनसाथी के साथ झगड़ा होने की संभावना है. युवा जातकों की शिक्षा के बारे में बात करें तो यदि आप अपना कॉलेज बदलना चाहते हैं तो समय रहते ही फैसला करने में समझदारी है. प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो इसके लिए भी ये समय अनुकूल रहेगा. आपको अच्छी अपॉर्चुनिटी मिल सकती हैं.
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपनी नौकरी में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो आपके लिए समय अच्छा रहेगा और आपको प्रमोशन मिल सकता है. व्यापार करने वाले जातकों को उनकी मेहनत का फल अच्छा मिलेगा. इस सप्ताह आप अपना धन कार खरीदने में मकान या घर का रिनोवेशन कराने में अधिक खर्च कर सकते हैं. आपकी सेहत की बात करें तो आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा. किसी अच्छे डॉक्टर से अपना इलाज कराये. अन्यथा, सेहत संबंधी परेशानियों के चलते आप तनाव में आ सकते हैं. आपके प्रेम संबंधों की बात करें तो आपकी और आपके साथी के बीच में किसी प्रकार का वहम हो सकता है जिसे दूर करने के लिए स्पष्टता बनाए रखना आवश्यक होगा. दांपत्य जीवन में आपके व्यवहार और वाणी के कारण आपका जीवनसाथी के साथ में विवाद हो सकता है. ऐसे में तोलमोल कर बोलें.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपनी नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं तो आपका समय सकारात्मक रहेगा. वैसे यह सप्ताह धन के मामले में बहुत अधिक खर्चीला रहेगा. आप घूमने फिरने में तथा कोई सामान खरीदने में अधिक धन खर्च कर सकते हैं. सेहत आपकी वैसे तो ठीक रहेगी, परंतु किसी पुरानी बीमारी के फिर से उभरने की आशंका है. शिक्षा के क्षेत्र में यदि आप किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं तो अपने कॉन्फिडेंस को बनाए रखें. प्रेम संबंधों की बात करें तो इस सप्ताह आपको बातचीत में मधुरता बनाए रखनी होगी, वरना आपकेेे प्रेमी के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं. हालांकि, जो विवाहित है उनके लिए ये सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. आप कहीं बाहर घूमने फिरने जा सकते है, जिससे रिश्तों में मिठास बढ़ सकती है.
कर्क- यह सप्ताह कर्क राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपनी नौकरी में योग्यता के आधार पर अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. बल्कि आपका प्रमोशन हो सकता है. बिजनेस करने वालों के भी ये सप्ताह अच्छा बीतेगा. आपकी सेहत की बात करें तो इस सप्ताह आपको आंखों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती हैं, ऐसे में कोई लापरवाही ना बरतें. यदि आप इस सप्ताह प्रोपर्टी में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं तो ये आपके लिए लाभदायी साबित होगा. आपके प्रेम संबंधों की बात करें तो आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. जिससे आपका अकेलापन दूर होगा. जो लोग विवाहित है वो इस सप्ताह अपने जीवन साथी के साथ प्रेम भरे पल बिताएंगे. वैसे यह सप्ताह नॉलेज बढ़ाने और रिसर्च के लिए अच्छा रहेगा. बस ध्यान रहें कि अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अपना समय बर्बाद ना करें. बल्कि आपको अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त तैयारी करनी चाहिए. वैसे इस सप्ताह रुके हुए काम गति पकड़ सकते है और आप उन्हें सफलतापूर्वक पूरा भी कर सकते है. वहीं अगर आपके निजी संबंधों में किसी तरह की कोई कड़वाहट आ गई है तो उसे दूर करने के लिए अपने रिश्तों को समय दें.
सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो इस सप्ताह आपके बॉस आपके काम से खुश रहेंगे. बस इतना ध्यान रखें कि किसी भी तरह के विवाद से बचे रहें. वैसे, इस सप्ताह इंक्रीमेंट मिलने की भी संभावनाएं बन रही है. आपकी सेहत की बात करें तो पुरानी बीमारी में लापरवाही बरतने के कारण इस सप्ताह आपकी परेशानी बढ़ सकती है. ऐसे में सेहत का पूरा ध्यान रखें. अगर इस सप्ताह आप कोई बड़ा निवेश करने की सोच रहे है तो किसी की सलाह मशवरा अवश्य लें. अगर आपको किसी तरह की परीक्षा में शामिल होना है तो पूरी लगन से तैयारी करें. प्रेम संबंध की बात करें तो आपका पुराना साथी इस सप्ताह फिर से आपके पास लौटकर आ सकता है. जिससे आपका रिश्ता दोबारा जुड़ सकता है. वैवाहिक जीवन में इस सप्ताह सब कुछ शुभ होगा, आपके रिश्ते में तालमेल बना रहेगा. जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा.
कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो ये सप्ताह उनके लिए अच्छा रहेगा, जो अपनी नौकरी में कोई बदलाव करना चाहते हैं. व्यवसाय करने वाले जातकों को इस समय विदेशी कांटेक्ट से बहुत अधिक लाभ हो सकता है. जो जमीन लेने जा रहेे है या जमीन बेचना चाहते हैं तो, अभी कुछ समय के लिए रुक जाए, इसके लिए ये समय अनुकूल नहीं. शिक्षा के हिसाब से ये सप्ताह अच्छा रहेगा, लेकिन ध्यान रहें आप अपनी कीमती समय सोशल मीडिया पर चिटचैट में बर्बाद ना करें. प्रेम संबंधों की बात करें तो यदि आप किसी के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में है, तो आपका यह रिश्ता विवाह के रूप में बदल सकता है. इससे आपको बहुत ज्यादा खुशी होगी और आप अपने दोस्तों को पार्टी दे सकते हैं. हालांकि, इसका मतलब ये नहीं कि आप अतिउत्साहित हो जाए और दूसरी चीजों पर ध्यान ना दें. अन्यथा आपके काम बीच में अटक सकते है.