Vivah Muhurat July 2024। जुलाई महीने की शुरुआत हो गई है. जुलाई महीने की शुरुआत के साथ ही जुलाई महीने में शादी विवाह के एक बार फिर से मुहूर्त हैं, हालांकि शादी के कम ही मुहूर्त हैं, लेकिन कुछ मुहूर्त हैं. जिसमें शादी ब्याह एक बार फिर से होंगे. ऐसे में ज्यादातर जगहों पर देखा जाता है कि रात्रि कालीन शादियां होती हैं, तो कुछ जगहों पर दिन में शादियां होती हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानते हैं कि दिन में शादी करना ज्यादा बेहतर होता है या रात में होता है. सबसे अच्छा शुभ मुहूर्त दिन का होता है या रात्रि का होता है.
जुलाई में शादी के शुभ मुहूर्त
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि जुलाई का महीना चल रहा है. जुलाई के इस महीने में शादी के कई शुभ मुहूर्त हैं. 7 जुलाई से शादी विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे और 15 जुलाई तक रहेंगे, हालांकि शादी विवाह के इस महीने कम ही शुभ मुहूर्त हैं, लेकिन जितने भी हैं, उसमें बहुत ज्यादा शादी विवाह का अनुमान लगाया जा रहा है. जिसकी तैयारियां भी कुछ जगहों पर शुरू हो चुकी है. जुलाई के महीने में केवल 7 दिन 9,10,11,12, 13,14 और 15 तारीख को शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त है.
17 जुलाई से चातुर्मास की शुरुआत हो जाएगी. यानि सभी देवता सोने चले जाएंगे. बता दें कि जुलाई से दिसंबर माह तक शादी-विवाह के 24 दिन ही शुभ मुहूर्त है. जुलाई में 15 तारीख के बाद शादी के लिए नवंबर तक इंतेजार करना होगा.
शादी करना कब बेहतर दिन या रात ?
अक्सर देखा जाता है कि हिंदू समाज में ज्यादातर शादियां रात्रि कालीन होती हैं और 24 घंटे में ही आजकल शादियां हो जाती हैं. पहले के समय में देखा जाता था कि 2 से 3 दिन तक घरों में बारात रुकती थी. रस्म होती थी, लेकिन अब 24 घंटे के अंदर अंदर शादी ब्याह हो जाते हैं और रात्रि कालीन ही पूरी शादी हो जाती है, तो वहीं कुछ जगहों पर दिन में भी शादियां होती हैं. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि दिन में ज्यादा अच्छा शुभ मुहूर्त माना जाता है या रात्रि में ज्यादा अच्छा शुभ मुहूर्त माना जाता है.