मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

जुलाई में जल्द बजाएं घर में शहनाई, चट से करें मंगनी और पट से ब्याह, फिर नहीं मिलेगा मुहूर्त - Vivah Muhurat 2024 - VIVAH MUHURAT 2024

आप भी विवाह के शुभ मुहूर्त देख रहे हैं तो हम बता दें कि इस साल शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए जुलाई में शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. लेकिन वह भी केवल 7 दिन के लिए. उसके बाद चातुर्मास शुरु हो जाएगा, तब मांगलिक कार्यों को करने की पूरी तरह से मनाही है. जानिये जुलाई में शुभ मुहूर्त किस दिन पड़ रहे हैं.

VIVAH MUHURAT 2024
जुलाई में शादी का शुभ मुहूर्त (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 1:38 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 4:56 PM IST

Shadi Muhurat 2024:क्या आप भी शादी के इंतजार में हैं और शुभ मुहूर्त की प्रतिक्षा कर रहे हैं. तो हम आपको बता देते हैं कि शुभ मुहूर्त के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि शादी के मुहूर्त जुलाई माह में बन रहे हैं. वह भी केवल 7 दिन के लिए. इस सात दिनों में ही आप शादी की डेट फिक्स कर सकते हैं. क्योंकि फिर चातुर्मास के बाद ही शहनाइयां गूंजेंगी.

चातुर्मास के चलते नहीं होंगे शुभ कार्य

बता दें कि हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक कोई भी शुभ काम करने से पहले मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. साल में केवल चार महीने ऐसे होते हैं जिसमें मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन सगाई, गृह प्रवेश, नामकरण पूर्णता वर्जित हैं. इसे चातुर्मास कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु भगवान शिव को संसार चलाने का काम सौंपकर योगनिद्रा में चले जाते हैं. इसके बाद वह कार्तिक मास में देवउठनी एकादशी को ही जागते हैं. जिसके बाद शुभ कार्य शुरु होते हैं.

जून माह में देवशयनी

जून माह में शादी के लिए कोई शुभ नहीं है. जुलाई के महीने में केवल 7 दिन 9,10,11,12, 13,14 और 15 तारीख को शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त है. 17 जुलाई से चातुर्मास की शुरुआत हो जाएगी. यानि सभी देवता सोने चले जाएंगे. बता दें कि जुलाई से दिसंबर माह तक शादी-विवाह के 24 दिन ही शुभ मुहूर्त है. जुलाई में 15 तारीख के बाद शादी के लिए नवंबर तक इंतेजार करना होगा. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, जोड़े की कुंडली देखकर ही विवाह का मुहूर्त निकाला जाता है.

Also Read:

हरियाली तीज पर कैसे हुआ शिव-पार्वती मिलन, जानें अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिनें कैसे करें व्रत पूर्ण - HARIYALI TEEJ VRAT 2024

जुलाई में फिर गूंजेगी 6 दिन शहनाई, फिर 4 महीने के लिए सो जाएंगे भगवान - Vivah Muhurat in July

शनि की तीसरी नजर बढ़ा सकती है टेंशन, ये 3 राशि वाले रहें सावधान, जानिए कहां विराजमान हैं शनि महाराज - Shani Effect On 3 Zodiac Signs

मुहूर्त के वक्त इन बातों का रखें ख्याल

सनातन मान्यताओं के मुताबिक, शादी के मुहूर्त का चयन करते वक्त कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना काम बनने के बजाय बिगड़ भी सकते हैं. शादी के दिन के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को चुनें तो बेहतर होगा. इन दिनों शादी करने से विवाहित जोड़े पर भगवान की कृपा बरसती है और वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा गुजरता है. इसके अलावा सूर्य ग्रह जब कर्क, सिंह, कन्या, तुला, धनु और मीन राशि में गोचर करते हैं, तब वह समय शादी के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. खरमास में भी मांगलिक कार्य शुभ नहीं माने जाते.

Last Updated : Jun 24, 2024, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details