विदिशा।अयोध्या में भगवान रामलला की स्थापना को लेकर पूरा देश राममय हो गया है. ऐसे में विदिशा की ऐतिहासिक रामलीला में भगवान राम के जन्म और बाल लीलाओं का जब मंचन किया गया, तब दर्शकों का हुजूम देखने लायक था. विदिशा नगर के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलीला देखने पहुंच रहे हैं. श्री रामलीला मेला समिति के प्रधान संचालक डॉ सुधांशु मिश्रा ने बताया कि 22 जनवरा का दिन हम सभी के लिए गौरवपूर्ण दिन है. इस दिन भगवान श्री राम की अयोध्या में स्थापना होगी. उस ही तरह विदिशा की ऐतिहासिक रामलीला जो की सन 1901 से अनवरत चली आ रही है, इस रामलीला में कुछ विशेष कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं.
विदिशा में निकलने वाली राम बारात जैसी बारात भारत के कुछ ही स्थानों पर निकलती है. विदिशा शहर में पहली बार लेजर शो लाया जा रहा है. लेजर शो के माध्यम से रामायण के सारे चरित्रों और कथाओं को दर्शाया जाएगा, जो रात 8 बजे के बाद होगी. यह विदिशा में प्रथम बार हो रहा है. इसके अलावा विशेष आतिशबाजी का आयोजन यहां पर किया जाएगा. रामलीला प्रांगण के 1 किलोमीटर के पूरे क्षेत्र को ध्वज से और विशेष लाइटों से सजाया गया है. जिससे पूरा रामलीला प्रांगण जगमग होगा. लगभग 9 एकड़ जमीन पर रामलीला का आयोजन हो रहा है.
लेजर शो से श्री राम के चरित्र का वर्णन
श्री रामलीला मेला समिति के सचिव डॉ अनिल शर्मा ने बताया कि ''विदिशा की रामलीला का शुभारंभ तो 1901 से हुआ था. 14 जनवरी से रामलीला प्रारंभ हुई है. आज भगवान श्री राम का जन्म महोत्सव बड़े ही धूमधाम से उत्सव मनाया गया है. यहां स्टेडियम में लगभग 30,000 व्यक्ति बैठ सकते हैं. 22 जनवरी को बेंगलुरु की टीम लेजर शो के जरिये भगवान श्री राम के चरित्र का वर्णन करेगी.''