VAISHAKH PURNIMA 2024। ये सभी जानते हैं कि वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. यह दिन पवित्र स्नान और दान के लिए विशेष महत्व रखता है. इस वर्ष वैशाख पूर्णिमा पर विशेष योग बन रहा है. पहला शिव योग और दूसरा गजलक्ष्मी योग. गुरुवार को शुक्र ग्रह की गति से बन रहे गज लक्ष्मी योग एक राजयोग है. जिसके फलस्वरूप जातकों को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.
प्राप्त होगा गजलक्ष्मी राजयोग का फल
पंडित सुरेंद्र शर्मा सगरा वाले बताते हैं कि वैशाख पूर्णिमा के दिन गज लक्ष्मी राजयोग का फल प्राप्त करने के लिए मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. जिसके लिए विधि विधान से पूजन करना भी महत्वपूर्ण होगा. इस दिन उपवास रखते हुए विधि विधान से भगवती मां लक्ष्मी का पूजन करें. जिसमें माता लक्ष्मी को 10 कौड़ियां अर्पित करें. माता लक्ष्मी को हल्दी का लगाएं. पूजन और आरती के बाद कौड़ियों को एक लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव घर में बनी रहती है.
यहां पढ़ें... |