दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

सूर्य, मिथुन राशि में हो रहा है गोचर, किन राशियों पर कैसे पड़ेगा, क्या है समाधान - Sun Transit In Gemini

Surya Rashi Parivartan: आज शनिवार का दिन, ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है. आज महेश नवमी है. आज सूर्य, मिथुन राशि में गोचर हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Gemini Sankranti
सूर्य मिथुन संक्रांति (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 15, 2024, 12:30 AM IST

मेष राशि-सूर्य का मेष राशि में जाना आपके लिए फायदेमंद होगा. इस समय नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिलेगा और नौकरी में उन्नति की राह भी खुली रहेगी. पिता आपको कई मामलों में साथ देंगे. निवेश संबंधी कोई निर्णय भी आप ले सकते हैं. उपाय-गायत्री चालीसा का पाठ करें.

वृषभ राशि-सूर्य के मिथुन राशि में आने से आपको परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का मौका मिलेगा. इस समय आपको अपनी आंखों का ध्यान रखना होगा. हालांकि यदि आप वाहन का उपयोग करते हैं, तो आपको बेहद ध्यान से काम करना चाहिए. उपाय- सूर्य मंत्र का जाप करें.

मिथुन राशि-सूर्य अब एक महीने तक आपकी राशि में रहेंगे. यह समय आपके लिए आत्मविश्वास से भरा रहेगा. हालांकि इस दौरान जीवनसाथी के साथ आपके विचार नहीं मिलेंगे. बिजनेस पार्टनर के साथ भी आपकी कोई बहस हो सकती है. उपाय-गायत्री मंत्र का जाप आपके लिए अच्छा रहेगा.

कर्क राशि-सूर्य संक्रांति से एक महीने बाद तक का समय आपके लिए सामान्य रहेगा. इस दौरान आप निवेश में भी रुचि दिखाएंगे. आपको कुछ नया करने की इच्छा होगी. किसी तरह का पैतृक संपत्ति विवाद दूर हो सकेगा. उपाय-पिता के चरण स्पर्श करके दिन की शुरुआत करें.

सिंह राशि- सूर्य का मिथुन राशि में जाना आपके लिए सामान्य से अच्छा रहेगा. कई बड़े अधिकारियों से भी आपके संपर्क बनेंगे. इस दौरान आपकी नई पहचान बनेगी. नए दोस्त मिलेंगे. उपाय-प्रतिदिन सूर्य को जल में कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.

कन्या राशि- सूर्य का मिथुन राशि में जाना आपके लिए सामान्य रहेगा. इस दौरान आप थोड़ा संभलकर चलें. हालांकि रोजगार के नए साधन आपको मिल सकते हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उपाय-प्रतिदिन भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र का जाप करें.

तुला राशि- सूर्य का मिथुन राशि में जाना आपके लिए थोड़ा अच्छा समय रहेगा. इस दौरान आपके पराक्रम में वृद्धि तो होगी, लेकिन ज्यादा सफलता के लिए आपको ज्यादा मेहनत करना होगी. आपकी यात्रा की नई योजना भी बन सकती है. उपाय- माता मातंगी की आराधना करें.

वृश्चिक राशि- सूर्य का मिथुन राशि में जाना आपके लिए कुछ चिंताजनक हो सकता है. इस पूरे एक महीने तक वाहन या इलेक्ट्रॉनिक चीजों का इस्तेमाल बेहद ध्यान से करना होगा. ससुराल पक्ष के लोगों से भी बातचीत में सावधानी रखना होगी. उपाय - सूर्य को अर्घ्य दें.

धनु राशि- मिथुन संक्रांति से एक महीने तक का समय आपके लिए उतना लाभदायक नहीं रहेगा, जितना आप चाहते हैं. इस दौरान धैर्य से काम लें। अपने विचारों को दूसरों पर थोपने से बचें. उपाय- गरीबों को गुड़ का दान करें.

मकर राशि- सूर्य के राशि परिवर्तन से एक महीने का समय आपके लिए सामान्य से अच्छा रहेगा. आपको कोर्ट कचहरी के काम में सफलता मिल सकती है. इस दौरान विरोधी सक्रिय रहेंगे, लेकिन आप उन पर भारी पड़ेंगे. उपाय- इस दौरान सूर्य चालीसा का पाठ करें.

कुंभ राशि- सूर्य का मिथुन राशि में जाना आपके लिए सामान्य रहेगा. इस एक महीने आप सामान्य से कुछ हटकर काम करेंगे. हालांकि आपको शिक्षा और संतान संबंधी कोई चिंता हो सकती है. उपाय-भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.

मीन राशि- मिथुन संक्रांति से एक महीने का समय आपके लिए संतोषजनक रहेगा. इस दौरान घर में कोई महत्वपूर्ण काम होगा. किसी धार्मिक आयोजन में भी आप भाग ले सकते हैं. किसी वाहन खरीदने की योजना बनाएंगे. उपाय- सूर्य के बीज मंत्रों का जाप करें.

ये भी पढ़ें

शनि देव की टेढ़ी नजर से जीवन में आती हैं विपत्तियां, पूजा में भूलकर भी ना करें ऐसी गलती - Shani Dev

ABOUT THE AUTHOR

...view details