मेष राशि-सूर्य का मेष राशि में जाना आपके लिए फायदेमंद होगा. इस समय नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिलेगा और नौकरी में उन्नति की राह भी खुली रहेगी. पिता आपको कई मामलों में साथ देंगे. निवेश संबंधी कोई निर्णय भी आप ले सकते हैं. उपाय-गायत्री चालीसा का पाठ करें.
वृषभ राशि-सूर्य के मिथुन राशि में आने से आपको परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का मौका मिलेगा. इस समय आपको अपनी आंखों का ध्यान रखना होगा. हालांकि यदि आप वाहन का उपयोग करते हैं, तो आपको बेहद ध्यान से काम करना चाहिए. उपाय- सूर्य मंत्र का जाप करें.
मिथुन राशि-सूर्य अब एक महीने तक आपकी राशि में रहेंगे. यह समय आपके लिए आत्मविश्वास से भरा रहेगा. हालांकि इस दौरान जीवनसाथी के साथ आपके विचार नहीं मिलेंगे. बिजनेस पार्टनर के साथ भी आपकी कोई बहस हो सकती है. उपाय-गायत्री मंत्र का जाप आपके लिए अच्छा रहेगा.
कर्क राशि-सूर्य संक्रांति से एक महीने बाद तक का समय आपके लिए सामान्य रहेगा. इस दौरान आप निवेश में भी रुचि दिखाएंगे. आपको कुछ नया करने की इच्छा होगी. किसी तरह का पैतृक संपत्ति विवाद दूर हो सकेगा. उपाय-पिता के चरण स्पर्श करके दिन की शुरुआत करें.
सिंह राशि- सूर्य का मिथुन राशि में जाना आपके लिए सामान्य से अच्छा रहेगा. कई बड़े अधिकारियों से भी आपके संपर्क बनेंगे. इस दौरान आपकी नई पहचान बनेगी. नए दोस्त मिलेंगे. उपाय-प्रतिदिन सूर्य को जल में कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.
कन्या राशि- सूर्य का मिथुन राशि में जाना आपके लिए सामान्य रहेगा. इस दौरान आप थोड़ा संभलकर चलें. हालांकि रोजगार के नए साधन आपको मिल सकते हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उपाय-प्रतिदिन भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र का जाप करें.
तुला राशि- सूर्य का मिथुन राशि में जाना आपके लिए थोड़ा अच्छा समय रहेगा. इस दौरान आपके पराक्रम में वृद्धि तो होगी, लेकिन ज्यादा सफलता के लिए आपको ज्यादा मेहनत करना होगी. आपकी यात्रा की नई योजना भी बन सकती है. उपाय- माता मातंगी की आराधना करें.