दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

Mahashivratri : राशि अनुसार करें ये खास उपाय, मिलेगा भगवान शिव का आशीर्वाद - Mahashivratri

Mahashivratri ke upay : हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक महीने की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है. लेकिन माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी का दिन बहुत ही खास होता है. इस दिन Mahashivratri का त्यौहार मनाया जाता है. Mahashivratri remedies . Mahashivratri ke upay . shivratri .

Mahashivratri ke upay   3 march 2024 Mahashivratri special remedies
महाशिवरात्रि का खास उपाय

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 8, 2024, 5:02 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 9:09 PM IST

हैदराबाद :हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत ही महत्व होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन हुआ था. ऐसी मान्यता है कि शंकर भगवान की प्रसन्नता और आशीर्वाद के लिए Mahashivratri का दिन बहुत ही खास होता है इस दिन की गई पूजा-पाठ, जलाभिषेक, रुद्राभिषेक से भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों को मनचाहा आशीर्वाद प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं सामान्य पूजा के अतिरिक्त राशि के अनुसार किस खास उपाय से मिलेगा भगवान शिव का आशीर्वाद. Shivratri . 3 march 2024 . Mahashivratri . special Mahashivratri remedies .

मेष राशि
मेष राशि का स्वामी मंगल होता है, मेष राशि वाले आज भगवान शिव को शिव का अभिषेक जल में गुड़ और शहद मिलाकर करें. साथ ही भगवान शिव को लाल पुष्प अर्पित करें.

वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले भगवान शिव का अभिषेक कच्चे दूध से करें साथ ही Mahashivratri के दिन भगवान का श्रृंगार सफेद पुष्पों से करें जैसे की आक धतूरा.

मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले भगवान शिव का अभिषेक गन्ने के रस आदि से करें तथा भगवान शिव का श्रृंगार धतूरा, आक आदि के पुष्पों से करें.

कर्क राशि
कर्क राशि वाले भगवान शिव का अभिषेक घी से करें और आपकी राशि के स्वामी चंद्र देव है इसलिए Mahashivratri के दिन आप भगवान शिव को सफेद पुष्प अर्पित करें.

सिंह राशि
Mahashivratri के दिन सिंह राशि वाले भगवान शिव का अभिषेक लाल चंदन से करें इसके साथ ही उन्हें लाल पुष्प भी अर्पित करें.

कन्या राशि
कन्या राशि वाले भगवान शिव का अभिषेक पंचामृत आदि से करें और भगवान शिव को हर पुष्प अर्पित करें अथवा बिल्व पत्र भी समर्पित कर सकते हैं.

तुला राशि
तुला राशि वाले भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए इत्र आदि का इस्तेमाल करें क्योंकि इत्र का कारक आपकी राशि का स्वामी शुक्र होता है. इसके साथ ही भगवान शिव को सफेद पुष्प भी जरूर अर्पित करें.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले भी भगवान शिव का अभिषेक शहद से करें. आपकी राशि का स्वामी मंगल होता है. इसलिए आप भगवान शिव को लाल पुष्पों से श्रृंगारित करें.

धनु राशि
धनु राशि वाले भगवान शिव का अभिषेक केसर मिश्रित जल अथवा केसर मिश्रित दूध से करें, इसके अलावा Mahashivratri के दिन उन्हें पीले पुष्प भी समर्पित करें.

मकर राशि
मकर राशि वाले महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का अभिषेक जल में तिल मिलाकर करें तथा भगवान को नीले पुष्प अर्पित कर ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.

कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले भी भगवान शिव का अभिषेक तिल मिश्रित जल से करें. Mahashivratri के दिन नीले पुष्प अर्पित कर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.

मीन राशि
Mahashivratri के दिन मीन राशि वाले दूध-केसर से भगवान शिव का अभिषेक करें और पीले पुष्पों से भगवान शिव का श्रृंगार करें. Mahashivratri 2024 shivratri 2024 , mahashivratri , shivratri , happy mahashivratri , mahashivratri images , shivaratri 2024 .

Last Updated : Mar 8, 2024, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details