हैदराबाद :हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत ही महत्व होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन हुआ था. ऐसी मान्यता है कि शंकर भगवान की प्रसन्नता और आशीर्वाद के लिए Mahashivratri का दिन बहुत ही खास होता है इस दिन की गई पूजा-पाठ, जलाभिषेक, रुद्राभिषेक से भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों को मनचाहा आशीर्वाद प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं सामान्य पूजा के अतिरिक्त राशि के अनुसार किस खास उपाय से मिलेगा भगवान शिव का आशीर्वाद. Shivratri . 3 march 2024 . Mahashivratri . special Mahashivratri remedies .
मेष राशि
मेष राशि का स्वामी मंगल होता है, मेष राशि वाले आज भगवान शिव को शिव का अभिषेक जल में गुड़ और शहद मिलाकर करें. साथ ही भगवान शिव को लाल पुष्प अर्पित करें.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले भगवान शिव का अभिषेक कच्चे दूध से करें साथ ही Mahashivratri के दिन भगवान का श्रृंगार सफेद पुष्पों से करें जैसे की आक धतूरा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले भगवान शिव का अभिषेक गन्ने के रस आदि से करें तथा भगवान शिव का श्रृंगार धतूरा, आक आदि के पुष्पों से करें.
कर्क राशि
कर्क राशि वाले भगवान शिव का अभिषेक घी से करें और आपकी राशि के स्वामी चंद्र देव है इसलिए Mahashivratri के दिन आप भगवान शिव को सफेद पुष्प अर्पित करें.
सिंह राशि
Mahashivratri के दिन सिंह राशि वाले भगवान शिव का अभिषेक लाल चंदन से करें इसके साथ ही उन्हें लाल पुष्प भी अर्पित करें.