दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन, मां चंद्रघण्टा की मन से करें पूजा, जीवन में मिलेगी सुख-शांति - SHARDIYA NAVRATRI 3rd DAY

Shardiya Navratri 3rd Day : आज शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन है. आज मां दुर्गा के चंद्रघण्टा स्वरूप का दर्शन भक्त कर पायेंगे.

Maa Chandraghanta
मां चंद्रघंटा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2024, 5:41 AM IST

Updated : Oct 5, 2024, 12:09 PM IST

हैदराबादः आज दिन शनिवार व आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. शारदीय नवरात्रि का भी आज तीसरा दिन है. इस अवसर माता के तीसरे रूप मां चन्द्रघण्टा की पूजा-अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार मां चन्द्रघण्टा स्वयं शुक्र ग्रह को शासित करती हैं. माता पार्वती के विवाहित स्वरूप मां चंद्रघण्टा के रूप में जाना जाता है. भगवान भोले शंकर से विवाह के बाद माता महागौरी ने मस्तक पर अर्ध चंद्र धारण करना प्रारंभ कर दिया था. इस कारण माता पार्वती के इस रूप को चंद्रघण्टा के नाम से जाना जाता है. मां चंद्रघंटा का स्वरूप सुंदर, मोहक, अलौकिक, कल्याणकारी और शांतिदायक माना जाता है.

बाघिन मां चन्द्रघण्टा की सवारी है. मां चन्द्रघण्टा को 10 हाथों वाले स्वरूप में देखा जा सकता है. उनके 5 बायें हाथ में क्रमशः त्रिशूल, गदा, तलवार व कमण्डलु है. वहीं माता के पांचवें हाथ को वर मुद्रा में देखा जा सकता है. माता के दाहिने हाथ में क्रमशः कमल पुष्प, तीर, धनुष देखा जा सकता है. माता के 5वें दाहिने हाथ को अभय मुद्रा में देखा जा सकता है. मां चंद्रघंटा भक्तों को सुख-शांति के साथ-साथ कल्याण प्रदान करती हैं. माता का प्रिय पुष्प चमेली है.

नवरात्रि कैलेंडर 2024
तारीख दिन त्योहार तिथि
3 अक्टूबर 2024 गुरुवार घटस्थापना प्रतिपदा
4 अक्टूबर 2024 शुक्रवार मां ब्रह्मचारिणी पूजा द्वितीया
5 अक्टूबर 2024 शनिवार मां चंद्रघंटा पूजा तृतीया
6 अक्टूबर 2024 रविवार मां कुष्मांडा पूजा चतुर्थी
7 अक्टूबर 2024 सोमवार मां स्कंदमाता पूजा महा पंचमी
8 अक्टूबर 2024 मंगलवार मां कात्यायिनी पूजा महाषष्ठी
9 अक्टूबर 2024 बुधवार मां कालरात्रि पूजा महा सप्तमी
10 अक्टूबर 2024 गुरुवार मां महागौरी पूजा महाअष्टमी
11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार मां सिद्धिदात्री पूजा महानवमी
12 अक्टूबर 2024 शनिवार विजय दशमी दशमी


मां चंद्रघंटा की पूजा विधिः

  1. सुबह जल्दी उठकर स्नान करें.
  2. मंदिर में चौकी पर मां चंद्रघंटा की तस्वीर या प्रतिमा स्थापित करें.
  3. मां को सिंदूर, अक्षत, गंध, धूप, पुष्प अर्पित करें.
  4. मां को दूध से तैयार खीर, पकवान या मिठाई का भोग लगाएं.
  5. पूजा के दौरान मां के मंत्रों का जाप करें.
  6. दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
  7. मां की आरती करें.
  8. सभी लोगों में प्रसाद वितरित करें.
  9. मां चंद्रघंटा की पूजा में लाल रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है.
Last Updated : Oct 5, 2024, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details