विज्ञान की दृष्टि से ग्रहण एक खगोलीय लेकिन महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. साल 2024 में शुरुआती छमाही में दो के बाद दो ग्रहण और होंगे जिसमें से एत चंद्र ग्रहण होगा और दूसरा सूर्य ग्रहण. सितंबर महीने में ये ग्रहण लगने जा रहा है जो की एक आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. चंद्र ग्रहण को लेकर अक्सर लोगों को सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसका असर पृथ्वी पर मौजूद हर व्यक्ति पर होता है. आइए जानते हैं साल के तीसरे ग्रहण में क्या खास है और भारत पर इसका क्या असर रहेगा.
कब लगेगा अगला चंद्र ग्रहण 2024?
भारत एक संस्कृत मान्यता और ज्योतिष मानने वाला देश है यहां ग्रहों की दिशा और दशा से आने वाले समय की गणना की जाती है. ऐसे में हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पृथ्वी पर जब भी ग्रहण लगता है तब सूतक काल भी मान्य होता है. सूतक काल में किसी भी तरह की पूजा अर्चना वर्जित होती है ऐसे में लोगों को यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर इस वर्ष तीसरा ग्रहण कब लगेगा? तो आपको बता दें कि इस बार साल में से दो चंद्र और दो सूर्य ग्रहण हैं. पहला चंद्र ग्रहण होली के दिन लगा था वहीं साल का दूसरा ग्रहण एक सूर्य ग्रहण था जो 8 अप्रैल को लगा और अब आने वाली 18 सितंबर को इस साल का तीसरा ग्रहण चंद्र ग्रहण के रूप में देखा जाएगा.
चार घंटे से अधिक का रहेगा ये ग्रहण
पंडित सुरेंद्र शर्मा सागर वाले बताते हैं कि इस वर्ष दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को यानी हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि में शुरू होगा, जिसका समय सुबह 6:12 पर प्रारंभ होगा और करीब 4 घंटे 5 मिनट बाद सुबह 10:17 पर इसकी समाप्ति होगी. इस बीच ही तिथि भी बदल जाएगी.