मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

सावन में 27 साल बाद बन रहा है विशेष योग, ऐसे करें भगवान भोलेनाथ का अभिषेक, खुलेंगे भाग्य के रास्ते - Special Sanyog On Sawan 2024 - SPECIAL SANYOG ON SAWAN 2024

22 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है. इस बार सावन महीने में 27 साल बाद विशेष संयोग बनने जा रहा है. साथ ही सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए सावन में भगवान शिव का अभिषेक कैसे करें.

HOW TO DO ABHISHEK OF MAHADEV
भगवान भोलेनाथ का इस विशेष अंदाज में कराएं अभिषेक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 6:28 PM IST

शहडोल। सावन महीने की शुरुआत के लिए अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. जुलाई के इसी महीने से सावन महीने की शुरुआत हो जाएगी. सावन सोमवार का दिन भी आएगा, या यूं कहें की शिव भक्ति का विशेष दिन शुरू हो जाएगा. ऐसे में ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं, कि इस बार जो सावन का महीना शुरू हो रहा है, सावन के सोमवार को इस बार कई विशेष संयोग बन रहे हैं. साथ ही सबसे अच्छी बात ये है कि अगर इस विशेष योग में शिव अभिषेक कराएं तो बहुत पुण्य लाभ मिलेगा.

सावन सोमवार में 27 साल बाद बन रहा है ऐसा योग (ETV Bharat)

सावन सोमवार 2024, बन रहा विशेष योग

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की इस बार जो सावन का सोमवार प्रारंभ हो रहा है, वो सावन कृष्ण पक्ष 22 जुलाई 2024 प्रतिपदा दिन सोमवार से प्रारंभ हो रहा है. 27 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि पूरे सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं और सर्वार्थ सिद्धि योग, प्रीति योग के साथ-साथ काशी विश्वनाथ योग तीन-तीन योग एक साथ बन रहे हैं. समाप्ति भी सावन सोमवार के दिन ही हो रही है. पूर्णमासी का दिन भी सावन के आखिरी सोमवार के दिन पड़ रहा है.

ऐसे करें शिवलिंग का निर्माण

ज्योतिष आचार्य कहते हैं की इस बार सावन महीने में पांच सोमवार पड़ रहे हैं और शिवजी को पंचानन कहा जाता है, इसलिए बहुत ही सौभाग्य की बात है, जो भी नर नारी सावन सोमवार के दिन व्रत करना चाहते हैं. 22 जुलाई 2024 से तो प्रतिपदा 22 जुलाई 2024 से प्रातः कालीन स्नान करके सर्वप्रथम स्नान करें. काली मिट्टी में थोड़ा गंगाजल, थोड़ा घी, थोड़ा सा दूध, थोड़ा मक्खन मिलाकर के विधिवत काली मिट्टी की मूर्ति बनाएं. साथ में 108 या 101 गण भी बनाकर के एक बड़े पात्र में रख लें.

यहां पढ़ें...

आ रहा शिव भक्ति का महीना, जानें कब से हो रही सावन की शुरूआत, कितने होंगे सोमवार

पूजा के बाद जली हुई दीया बाती भी बदल देगी किस्मत, कूड़े में फेंकने के बजाय करें यह काम

ऐसे कराएं शिव जी का अभिषेक

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की अगर पुरोहित मिल जाए तो बहुत अच्छी बात है. अगर नहीं मिलते हैं, तो एक थाली में जो शिवलिंग बनाए हुए हैं. उन्हें विराज लें, फिर पहले जल से स्नान कराएं, फिर दूध से स्नान कराएं. इसके बाद फिर जल से स्नान कराएं, फिर दही, फिर जल, फिर शक्कर, फिर जल फिर शहद और फिर जल से स्नान कराएं. इस तरह से दूध, दही, गंगाजल, शहद, शक्कर इन पांचो चीजों से भगवान भोलेनाथ को अलग-अलग स्नान कराकर और जल से स्नान कराते चले जाएं, तो पूरा स्नान माना जाता है. इसके बाद जब पूरा स्नान हो जाए तो सब मिला करके दूध दही गंगाजल शहद शक्कर मिश्री थोड़ा सा उसमें गुड़ की मात्रा बढ़ा करके शिव जी का अभिषेक करें, तो भगवान भोलेनाथ बहुत प्रसन्न होते हैं और भगवान भोलेनाथ की कृपा उनके और उनके परिवार सालों पर बरसने लगती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details