शहडोल। सावन महीने की शुरुआत के लिए अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. जुलाई के इसी महीने से सावन महीने की शुरुआत हो जाएगी. सावन सोमवार का दिन भी आएगा, या यूं कहें की शिव भक्ति का विशेष दिन शुरू हो जाएगा. ऐसे में ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं, कि इस बार जो सावन का महीना शुरू हो रहा है, सावन के सोमवार को इस बार कई विशेष संयोग बन रहे हैं. साथ ही सबसे अच्छी बात ये है कि अगर इस विशेष योग में शिव अभिषेक कराएं तो बहुत पुण्य लाभ मिलेगा.
सावन सोमवार 2024, बन रहा विशेष योग
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की इस बार जो सावन का सोमवार प्रारंभ हो रहा है, वो सावन कृष्ण पक्ष 22 जुलाई 2024 प्रतिपदा दिन सोमवार से प्रारंभ हो रहा है. 27 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि पूरे सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं और सर्वार्थ सिद्धि योग, प्रीति योग के साथ-साथ काशी विश्वनाथ योग तीन-तीन योग एक साथ बन रहे हैं. समाप्ति भी सावन सोमवार के दिन ही हो रही है. पूर्णमासी का दिन भी सावन के आखिरी सोमवार के दिन पड़ रहा है.
ऐसे करें शिवलिंग का निर्माण
ज्योतिष आचार्य कहते हैं की इस बार सावन महीने में पांच सोमवार पड़ रहे हैं और शिवजी को पंचानन कहा जाता है, इसलिए बहुत ही सौभाग्य की बात है, जो भी नर नारी सावन सोमवार के दिन व्रत करना चाहते हैं. 22 जुलाई 2024 से तो प्रतिपदा 22 जुलाई 2024 से प्रातः कालीन स्नान करके सर्वप्रथम स्नान करें. काली मिट्टी में थोड़ा गंगाजल, थोड़ा घी, थोड़ा सा दूध, थोड़ा मक्खन मिलाकर के विधिवत काली मिट्टी की मूर्ति बनाएं. साथ में 108 या 101 गण भी बनाकर के एक बड़े पात्र में रख लें.