मध्य प्रदेश

madhya pradesh

आ रहा शिव भक्ति का महीना, जानें कब से हो रही सावन की शुरूआत, कितने होंगे सोमवार - Sawan Mahina 2024

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 6:47 PM IST

जुलाई से शिव भक्ति का महीना शुरू होने जा रहा है. साल भर शिव भक्तों को इस महीने का इंतजार है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने सावन सोमवार से जुड़ी जरूरी बातें बताई.

Sawan Mahina 2024
आ रहा शिव भक्ति का महीना (ETV Bharat)

Sawan Mahina 2024: जून का महीना चल रहा है और जुलाई के महीने की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. जुलाई महीने से सावन माह की भी शुरुआत हो जाएगी. जिसका इंतजार साल भर से शिव भक्तों को रहता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जो सावन का महीना होता है, शिव भक्ति के लिए बहुत ही बेहतर समय होता है. मुहूर्त वाला समय होता है और सावन में जितने सोमवार पड़ते हैं. उन सोमवार में शिव भक्त बड़ी ही भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते हैं. शिव भक्ति में जुटे रहते हैं. शिवालियों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है.

सावन 2024 की शुरुआत कब से ?

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि सावन महीने की शुरुआत जुलाई महीने से हो रही है. 21 जुलाई को आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि है और रविवार का दिन है. फिर 22 जुलाई को श्रावण सोमवार की शुरुआत हो जाएगी. सावन महीने का पहला सोमवार भी उसी दिन पड़ेगा. जिस दिन से सावन माह की शुरुआत हो जाएगी और उस दिन विशेष पूजा-पाठ के योग भी हैं और सावन का यह महीना 19 अगस्त को खत्म होगा. मतलब इस दौरान जितने भी सोमवार पड़ेंगे. वो सावन के सोमवार कहलाएंगे और सावन का सोमवार शिव की भक्ति के लिए बहुत ही विशेष दिन माना गया है.

इस बार सावन में कितने सोमवार ?

वैसे तो सावन का पूरा महीना ही बहुत विशेष माना गया है, लेकिन सावन के सोमवार के दिन शिव भक्तों की भीड़ उमड़ती है. शिवालयों में भक्तिमय वातावरण बना रहता है. भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए शिव भक्त तरह-तरह के जतन करते हैं. कोई अनुष्ठान करता है, कोई महामृत्युंजय जाप करता है, कोई भगवान शिव की उपासना करता है. कोई ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पूजा पाठ करता है. सावन के महीने में इस बार पांच सोमवार पड़ रहे हैं.

यहां पढ़ें...

4 जुलाई से शुरू हो रहा पवित्र श्रावण मास, सावन के महीने में करें ये 7 काम, बरसेगी शिव जी की कृपा

इस खास संयोग में होगी सावन का शुरुआत, 19 साल बाद भोलेनाथ को समर्पित रहेंगे 8 सोमवार

सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ेगा. सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई को पड़ेगा और फिर सावन का तीसरा सोमवार 5 अगस्त को पड़ेगा. सावन का चौथा सोमवार 12 अगस्त को पड़ेगा, फिर सावन महीने की आखिरी तारीख 19 अगस्त है. इस साल का आखिरी सावन का सोमवार जो पांचवां सावन का सोमवार होगा, ये 19 अगस्त को पड़ने जा रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि सावन के पांचवें सोमवार के दिन ही कई तरह के संयोग भी बन रहे हैं. कई शुभ दिन भी हैं. 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार भी है. इसी सावन के पांचवें और आखिरी सोमवार के दिन लव कुश जयंती भी है. स्नान दान पूर्णिमा का व्रत भी है. नारियल पूर्णिमा का दिन भी है. कुल मिलाकर सावन के आखिरी सोमवार के दिन तो बहुत ही विशेष शुभ योग भी है.

Last Updated : Jun 21, 2024, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details