Sawan Mahina 2024: जून का महीना चल रहा है और जुलाई के महीने की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. जुलाई महीने से सावन माह की भी शुरुआत हो जाएगी. जिसका इंतजार साल भर से शिव भक्तों को रहता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जो सावन का महीना होता है, शिव भक्ति के लिए बहुत ही बेहतर समय होता है. मुहूर्त वाला समय होता है और सावन में जितने सोमवार पड़ते हैं. उन सोमवार में शिव भक्त बड़ी ही भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते हैं. शिव भक्ति में जुटे रहते हैं. शिवालियों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
सावन 2024 की शुरुआत कब से ?
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि सावन महीने की शुरुआत जुलाई महीने से हो रही है. 21 जुलाई को आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि है और रविवार का दिन है. फिर 22 जुलाई को श्रावण सोमवार की शुरुआत हो जाएगी. सावन महीने का पहला सोमवार भी उसी दिन पड़ेगा. जिस दिन से सावन माह की शुरुआत हो जाएगी और उस दिन विशेष पूजा-पाठ के योग भी हैं और सावन का यह महीना 19 अगस्त को खत्म होगा. मतलब इस दौरान जितने भी सोमवार पड़ेंगे. वो सावन के सोमवार कहलाएंगे और सावन का सोमवार शिव की भक्ति के लिए बहुत ही विशेष दिन माना गया है.
इस बार सावन में कितने सोमवार ?
वैसे तो सावन का पूरा महीना ही बहुत विशेष माना गया है, लेकिन सावन के सोमवार के दिन शिव भक्तों की भीड़ उमड़ती है. शिवालयों में भक्तिमय वातावरण बना रहता है. भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए शिव भक्त तरह-तरह के जतन करते हैं. कोई अनुष्ठान करता है, कोई महामृत्युंजय जाप करता है, कोई भगवान शिव की उपासना करता है. कोई ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पूजा पाठ करता है. सावन के महीने में इस बार पांच सोमवार पड़ रहे हैं.