Rahu Gochar 2024। ज्योतिष शास्त्र में जहां सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है, तो वहीं राहु को पापी ग्रह माना जाता है. क्योंकि इसके प्रभाव का फल बहुत अशुभ माना जाता है, लेकिन कभी-कभी यही पापी ग्रह राशियों की किस्मत भी खोल देता है. राहु ग्रह हर 18 महीने में राशि परिवर्तन करता है और फिर उस राशि में रहता है. पिछले साल 30 अक्टूबर को ही राहु मीन राशि में गोचर कर चुका है और अब 2025 तक इसी राशि में रहने वाला है. इस दौरान इस साल राहु तीन राशियों के लिए लाभदायक साबित होगा.
मेष राशि
राहु का गोचर मेश राशि के जातकों की कुंडली में द्वादश भाव में हुआ है. वैसे तो यह भाव व्यय और हानि का है, लेकिन ग्रह दशाओं की स्थिति के अनुसार राहु का इस घर में मौजूद रहना, इस साल इस राशि के जातकों के लिए फायदेमंद है. इसके प्रभाव से इस साल जातकों को विदेश घूमने और विदेश में नौकरी का मौका मिलने के आसार बन सकते हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में राहु का भाव दशम भाव में हुआ है. या भाव व्यवसाय और करियर का है. ऐसे में राहु कि मौजूदगी इस वर्ष जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर और शानदार प्रदर्शन के कई मौके देगा. इसके साथ ही आपको विदेश में नौकरी का मौका भी मिलने के आसार बन रहे हैं.