Pitru Paksha 2024:पितृ पक्ष की शुरुआत होने जा रही है. पितृपक्ष में पितरों को खुश करने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हैं, तरह-तरह के उपाय करते हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानते हैं कि पितृ पक्ष में तर्पण करने का क्या तरीका होता है. पितृपक्ष में पितृ नाखुश ना हो तो क्या उपाय करने चाहिए. साथ ही पितृ पक्ष में भोजन करते समय किन-किन के लिए भोजन निकालना अनिवार्य होता है.
पितृपक्ष कब से कब तक
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि 'कुमार कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से लेकर के अमावस्या के बीच में 15 तिथियां होती हैं और जिनका स्वर्गवास पूर्णमासी को हुआ है, तो पूर्णमासी से लेकर के अमावस्या के बीच में 16 तिथियां होती हैं. जिन्हें 16 श्राद्ध तिथियां प्रसस्त की गई है. इस बार पित्र पक्ष 17 सितंबर से लेकर के 2 अक्टूबर तक रहेगा.
ऐसे लोग पितृपक्ष में जरूर करें ये काम
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि 'जो लोग अपने पितृ को गया धाम लेकर नहीं गए हैं. ऐसे पितर पितृ पक्ष में अपने-अपने घरों में याद करके आते हैं, ऐसे लोगों के लिए नियम है कि घर के सामने एक छोटा सा चबूतरा बना ले, वहां गोबर से लीप लें, वहां तिल, उड़द की दाल और चावल और पीला फूल छोड़कर के उनको बैठाएं और घर के जो सयाने पुरुष हैं, वो स्नान करके तिल से पितरों का तर्पण करें. जौ से ऋषियों का तर्पण करें और चावल से देवताओं का तर्पण करें, यानी तीन-तीन अंजुली कुल 9 अंजुली तर्पण प्रतिदिन करते रहें.
जिस दिन जातक की जो तिथि पड़े उस तिथि को विशेष रूप से तर्पण करें, हवन करें और भोजन बनवा करके पूरा भोजन उस चबूतरा के पास निकाल करके जल घुमा दे और ब्राह्मण भोजन कराएं. अपने हिसाब से जो यथाशक्ति दान पुण्य हो सकता है, वो करें तो पितरों को मिलता है. पितरों का इस तरह से तर्पण करने से वो बहुत प्रसन्न होते हैं और वो घर के सभी को आशीर्वाद देते हैं. जिन घरों में पितृ आते हैं, जिनका तर्पण नहीं होता है, वहां पर अशुभ होता है. वो श्राप भी देते हैं. घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश होती है, इसलिए ध्यान रखें कि पितरों का 16 दिन तक तर्पण जरूर करें. जिस तिथि को प्राणी का देहांत हुआ है, उस तिथि को तर्पण करके विशेष रूप से उड़द की दाल का पकवान और चावल दाल पूड़ी सब्जी जो घर में बने सब भोग लगाएं, तो पितर बहुत प्रसन्न होते हैं. उस घर को आशीर्वाद देते हैं, इस तरह से पितरों की पूजा होती है.